AIADMK ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
चेन्नई: चेन्नई के मरीना एयर फील्ड में हुए एयर शो के दौरान हुए हादसे के बाद तमिलनाडु सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। इस भव्य एयर शो में तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 230 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसके बाद अब अन्नाद्रमुक नेता कोवई सत्यन ने तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम के इस्तीफे की मांग भी कर दी है।
अन्नाद्रमुक नेता सत्यन ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके पास एक अयोग्य व्यक्ति मुख्यमंत्री के पद पर बैठा है तो उसके मंत्रियों की परिषद भी अयोग्य ही होगी। जिसका परिणाम देखने भी मिला है, इन लोगों से अच्छे की उम्मीद की जा सकती है। एमके स्टालिन और उनका परिवार एयर-कंडीशन में बैठकर एयर शो का आनंद ले रहा था, जबकि जनता को इसे देखने के लिए 5-10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
साथ ही सत्यन ने यह भी दावा किया कि एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इस कार्यक्रम का उचित प्रबंधन कर पाने में असफल रही। वहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, जहां लोगों की मदद की जा सके और जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल जाया जा सके। इतना ही नहीं वहां पानी पीने के लिए भी कोई बूथ नहीं थे, साथ ही ना ही कोई चिकित्सा सहायता थी।
यह भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ अमित शाह का एक्शन प्लान, आठ राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक
वह आगे कहते हैं, एयर शो के दौरान सरकार ने कोई यातायात प्रबंधन तक नहीं रखा था। जिसे साफ पता चलता है कि यह पूरी तरह से कुप्रबंधन है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि सुब्रमण्यम में सहानुभूति नहीं है, इसी वजह से उन्हें स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख जताते हुए हदसे के लिए डीएमके सरकार को जिम्मेदार बताया है। अन्नामलाई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि ”मैं यह सुनकर स्तब्ध हूं कि चेन्नई मरीना बीच पर आयोजित आईएएफ ‘एयर शो’ कार्यक्रम के दौरान भीड़ के कारण 5 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। इसका एकमात्र कारण यह है कि डीएमके सरकार ने आईएएफ एयर शो देखने आए लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं और पर्याप्त परिवहन व्यवस्था प्रदान किए बिना जनता की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा।”
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायु सेना ने 8 अक्टूबर को 92वें वायु सेना दिवस के मौके पर चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो का आयोजन किया गया था। एयर एडवेंचर शो में लड़ाकू विमान सुखोई Su-30MKI और सारंग हेलीकॉप्टर ने भाग लिया, जिसे देखने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी और बड़ी संख्या में दर्शकों के साथ मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh Mela 2025: अखाड़ा परिषद की मांग, मेले में मुसलमानों को ना दी जाएं एंट्री
गौरतलब हो कि चेन्नई ने 21 साल में पहली बार वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी की। जहां उमस भरी गर्मी के बीच भी करीब 15 लाख लोग इस एयर शो को देखने पहुंचे। पुलिस अधिकारी की मानें तो एयर शो खत्म होने के बाद भीषण गर्मी की वजह से कई लोग वहीं बेहोश भी हो गए थे।