अहमदाबाद विमान हादसा आतंकी साजिश?
अहमदाबाद: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर अब सेना भी अलर्ट मोड पर है। एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद में आर्मी कैंट के बाहर क्रैश हुआ है। अब इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि ये विमान हादसा कोई साजिश का हिस्सा तो नहीं? ऐसे में क्रैश साइट पर आतंकवाद निरोधक दस्ता भी पहुंचा है। साथ ही क्विक रिस्पांस टीम, एंबुलेंस और फायर फाइटिंग टीम भी वहां राहत बचाव में लगी हुई हैं।
बता दें कि विमान में 242 पैसेंजर सवार थे। इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे की जगह से अब तक करीब 150 शव मिलने की खबर है। वहीं सभी यात्रियों की मौत हो गई है। ज्यादातर शव इतनी बुरी तरीके से झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में भी मुश्किल हो रही है। उनकी पहचान DNA टेस्ट के बाद संभव होगी।
पुलिस के अनुसार, अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर लगभग 2 बजे उड़ान भरने के बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मैं दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि आज अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हम इस घटना में प्रभावित सभी यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन हो गया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी ये पोस्ट डिलीट कर दी। खबरों के मुताबिक हादसे में पूर्व CM नहीं बच पाए हैं।
Ahmedabad Plane Crash में विजय रुपाणी की मौत, हादसे से चंद मिनट पहले की तस्वीर आई सामने
इस घटना के बाद, भारत सरकार ने सभी विदेशी दूतावासों को इस दुर्घटना की सूचना दी और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। साथ ही, उन यात्रियों की सूची भी दूतावासों को प्रदान की गई, जो भारतीय नागरिक नहीं थे।