1230 यात्री, 12 क्रू...पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे सवार, देखें हवा में उड़ते ताबूत का VIDEO
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया है। हादसा इतना भयावह है की आसमान में धुएं का गुबार छा गया है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, यह यात्री विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा था। टेक ऑफ के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्लेन जहां क्रैश हुआ है उसके आस-पास रिहायशी इलाका भी है।
एयर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ है, उसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे। एयर इंडिया की विमान से वह लंदन जा रहे थे। लेकिन टेक ऑफ के दौरान ही विमान हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है और हादसे की जानकारी ली है।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुई है। इस पर अब एयर इंडिया काभी बयान सामने आया है। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस समय हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे के अपडेट साझा करेंगे। बताया जा रहा है कि इस प्लेन क्रैश में 232 लोग सवार थे।’
This is how the Air India Aircraft in Ahemdabad, Gujarat crashed earlier this afternoon. Crash caught on camera. #India pic.twitter.com/ys1KnReCV3
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 12, 2025
बठिंडा में मिली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की लाश, कार से बदबू आने पर खुलासा, घर से ये कहकर निकली थी….
अग्निशमन विभाग ने इस मामले में बड़ी आपातकालीन कॉल की है। अहमदाबाद के सभी अग्निशमन केंद्रों से अग्निशमन कर्मियों को हवाई अड्डे की ओर रवाना होने का आदेश दिया गया है। अहमदाबाद से लगभग 22 अग्निशमन कर्मी हवाई अड्डे के लिए रवाना हो चुके हैं।