इंडिगो फ्लाइट प्रतीकात्मक तस्वीर (सौजन्य: सोशल मीडिया)
मुंबई : मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे डायवर्ट कर दिल्ली भेज दिया गया था, जहां हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और तय जांच दल के साथ सुरक्षा जांच शुरू की गई। एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस के दो हवाई जहाजो को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
इनमे से एक हवाई जहाज को मुंबई से जेद्दाह के लिए उड़ान भरना था, तो वही दूसरे को मुंबई से मस्कट जाना था। लेकिन इसके पहले ही विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिल गई, इसके बाद दोनों विमानो की प्रोटोकॉल सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई तथा एयरलाइन कर्मचारियों ने यात्रियों को हर जरूरी जानकारी से अवगत करवाया ताकि वह किसी भी तरह से डरे नहीं।
इसे भी पढ़े : Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
बताया जा रहा है, कि इंडिगो की फ्लाइट E6 1275 मुंबई से मस्कट के लिए रवाना होने वाली थी और फ्लाइट 6E 56 मुंबई से जेद्दाह के लिए उड़ान भरने वाली थी। दोनों ही फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है और उनकी सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है।
इंडिगो प्रवक्ता द्वारा जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार जैसे ही इन दोनों फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली, वैसे ही तत्काल दोनों फ्लाइट्स को अलग-अलग जगह ले जाया गया और उनकी सुरक्षा जांच की जा रही है। हम अपने यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधाओं को लेकर हमेशा सजग रहते है और अपना बेहतर देने की कोशिश करते है। विमानों की आवश्यक सुरक्षा जांच तय दलों द्वारा बारीकी से की जा रही है।
इसे भी पढ़े : हवाई जहाज़ में बम की खबर, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे Air India के विमान को दिल्ली भेजा
बता दें, कि इसके पहले जब एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, उस वक्त भी हडकम्प मच गया था और फ्लाइट को मुंबई से डायवर्ट करके दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया था। एक ही दिन में तीन-तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने से कई तरह के सवाल पैदा हो गए है, हालांकि देश की सुरक्षा एजेंसी इन सभी मामलो की बारीकी से जांच कर रही है। क्योंकि ऐसी स्थिति में मिली किसी भी सुचना को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।