BJP MP अभिजीत गांगुली (Image- Social Media)
नई दिल्ली: भाजपा सांसद और पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली की तबीयत में लगातार बिगड़ती जा रही है। गुरुवार शाम एयर एम्बुलेंस के जरिए उनको दिल्ली एम्स ले आया गया है। खबरों के अनुसार, उनको नाजुक हालत में कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से एयरलिफ्ट करके शाम 5:35 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचाया गया।
गंभीर रूप से बीमार चल रहे अभिजीत गांगुली को वुडलैंड्स अस्पताल से पहले ही डिस्चार्ज करा लिया गया था और उनको ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दमदम हवाई अड्डे तक पहुंचाया गया । अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गांगुली की हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा था। वे पैंक्रियाटाइटिस और गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल सेप्सिस से पीड़ित हैं तथा स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
चिकित्सकों के मुताबिक, गांगुली नेक्रोटाइजिंग पैंक्रियाटाइटिस नाम की दुर्लभ बिमारी से पीड़ित हैं, जिसमें अग्न्याशय (पैंक्रियास) की कोशिकाएं बहुत तेजी से नष्ट होने लगती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उनके करीब 80 फीसदी पैंक्रियास को नुकसान पहुंच चुका है। इस तरह की बीमारी में दूसरे सप्ताह से जटिलताएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं, खासकर पेट के अंदर भारी रक्तस्राव का खतरा रहता है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उनके परिवार तथा बीजेपी की सहमति से ये निर्णय लिया गया कि उनको तत्काल बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया जाए। एम्स के गेस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में विशेष उपचार किया जाएगा।
कर्नाटक में रिलीज होगी कमल हासन की ठग लाइफ, विरोध करने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा
अभिजीत बीजेपी नेता और पूर्व कोलकाता हाई कोर्ट न्यायाधीश हैं। उन्होंने 5 मार्च 2024 को न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दिया और 7 मार्च 2024 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए । 4 जून 2024 को उन्होंने पश्चिम बंगाल के तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता और लोकसभा सांसद बने। 15 जून 2025 को उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में असहज महसूस करने पर भर्ती किया गया था।