अमानतुल्लाह खान (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार को सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची। जहां विधायक अमानतुल्लाह खान ने ये दावा किया कि ईडी की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन एजेंसी की जांच के निशाने में है। आप विधायक ने दावा किया कि वे सर्च वॉरेंट ले कर आए लेकिन उनका उद्देश्य मुझे गिरफ्तार करना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ उन्हें ही नहीं उनकी पूरी पार्टी को अलग-अलग तरीके से तंग किया जा रहा है।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “…ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं… सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है… मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है… उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है… मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी… मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा… 2016 से यह मुकदमा चल रहा है जिसमें CBI ने खुद कहा है कि किसी भी किस्म का कोई भी भ्रष्टाचार या लेन-देन नहीं हुआ है… मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि जिससे मैं शर्मिंदा रहूं…”
#WATCH AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "…ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं… सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है… मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है… उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को… https://t.co/ieN56bepmr pic.twitter.com/IAeTSjgGzq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश ने ली 20 लोगों की जान, जानें अन्य राज्यों का हाल
जानकारी के लिए बताते चले कि इससे पहले अप्रैल में भी ईडी ने इस मामले में अमानतुल्लाह खान से 14 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान ईडी ने उनके खिलाफ उनके मामले के बारे में जांच में एजेंसी के सामने पेश नहीं होने पर शिकायत दर्ज की थी। इस समय अमानतुल्लाह खान जांच में शामिल नहीं होने पर और ईडी के सामने पेश नहीं होने की शिकायत पर जमानत पर बाहर हैं।
यह भी पढ़ें- बाढ़ ग्रस्त आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की बातचीत