किसानों के साथ विश्वासघात: सुरजेवाला
चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर पर विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को आज अल-सुबह पुलिस ने हटा दिया है। आज भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच किसानों को हटाया गया है। वहीं उनके द्वारा बनाए गए अस्थायी ढांचों को हटाया गया और कई किसानों को हिरासत में लिया गया।
इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स को भी बुलडोजर से हटा दिया है, जहां वे विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। किसान पिछले साल फरवरी से ही यहां डेरा डाले हुए हैं।
किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज, किसानों, गरीबों और मजदूरों के खिलाफ भारत के इतिहास में सबसे बड़ा विश्वासघात भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और पंजाब में AAP सरकार द्वारा संयुक्त रूप से लिखा। उन्होंने कहा कि किसानों को बातचीत के लिए बुलाया गया था।
कांग्रेस व्यक्तिगत मांगों के लिए नहीं बल्कि देश भर में फसलों के लिए MSP की गारंटी मांग रहे थे। हालांकि, जैसे ही वे केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा से बाहर निकले, उनको गिरफ्तार कर लिया गया। लाठीचार्ज किया गया और पंजाब और केंद्र सरकारों के संयुक्त प्रयासों से उनके तंबू तोड़ दिए गए। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि यह सब क्यों हो रहा है?
VIDEO | Haryana: Here’s what Congress leader Randeep Singh Surjewala said on detention of farmer leaders in Mohali earlier today.
“Today, one of the biggest betrayals in India’s history against farmers, the poor, and labourers has been written jointly by the BJP-led central… pic.twitter.com/CrP3D4dAwZ
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2025
देश की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, चंडीगढ़ में बीते बुधवार को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौट रहे सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को मोहाली में हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच, पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाना शुरू कर दिया था, जहां पर वे एक साल से अधिक समय से डेरा डाले हुए हैं।इस बाबत पुलिस ने कहा था कि अस्थायी ढांचों और मंचों के अलावा किसानों द्वारा खड़ी की गई ट्रॉलियों और अन्य वाहनों को हटाने के बाद जल्द ही दोनों राजमार्गों को खोल दिया जाएगा।