ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
23 Aug 2025 02:27 PM (IST)
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "यह लड़ाई नहीं है, यह विचारों का टकराव है... दूसरा पक्ष प्रचार कर रहे थे कि यहां एक व्यक्ति है, जो जीवन भर RSS का एक पूर्ण सदस्य रहा है, तो मैं उस विचारधारा से असहमत हूं, सी.पी. राधाकृष्णन जी से नहीं। सी.पी. राधाकृष्णन और मेरे बीच कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। हम एक-दूसरे से कभी मिले भी नहीं हैं। इसलिए मैं चाहता था कि यह एक सभ्य प्रतियोगिता हो, व्यक्तियों के बीच नहीं बल्कि दो अलग-अलग विचारधाराओं के बीच... इसीलिए मैंने कहा कि यह एक वैचारिक लड़ाई है।"
#WATCH | दिल्ली: INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "यह लड़ाई नहीं है, यह विचारों का टकराव है... दूसरा पक्ष प्रचार कर रहे थे कि यहां एक व्यक्ति है, जो जीवन भर RSS का एक पूर्ण सदस्य रहा है, तो मैं उस विचारधारा से असहमत हूं, सी.पी. राधाकृष्णन जी… pic.twitter.com/niToK0CoND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
23 Aug 2025 12:30 PM (IST)
हाल ही में ईडी की पूछताछ के बाद अब सीबीआई ने अनिल अंबानी को मुश्किलों में डाल दिया है। 17,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े कई परिसरों की तलाशी की जा रही है। सुबह 7 बजे से सीबीआई अनिल अंबानी के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई के 7-8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं।
23 Aug 2025 10:48 AM (IST)
विधायक पूजा पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखी है और खुद के हत्या की आशंका जताई है। पूजा पाल ने कहा, अगर मेरी हत्या होती है तो सपा और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे।
Samajwadi Party expelled MLA Pooja Pal writes a letter to Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav
"... it is possible that I too may be murdered like my husband, if this happens, then I demand from the government & administration that the real culprit of my murder should be… pic.twitter.com/1O451HdPai
— ANI (@ANI) August 23, 2025
23 Aug 2025 09:37 AM (IST)
पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास आज सुबह ट्रक और टेम्पो की टक्कर से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
23 Aug 2025 09:12 AM (IST)
राजस्थान में लाडनूं से जयपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
23 Aug 2025 08:32 AM (IST)
धराली के बाद अब चमोली में कुदरत का कहर देखने को मिला है। शुक्रवार रात बादल यहां फटने से भारी तबाही मच गई है। एनडीआरएफ और तमाम टीमें राहत बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी हैं।
#WATCH | Uttarakhand | Chamoli ADM, Vivek Prakash says, "... There has been a lot of damage due to the flash floods. A 20-year-old woman named Kavita has been buried, and a man named Joshi is missing. NDRF and SDRF teams moved to the spot last night. The road has been blocked due… https://t.co/f212FDvglN pic.twitter.com/plsid7ELCk
— ANI (@ANI) August 23, 2025
23 Aug 2025 07:32 AM (IST)
मथुरा के कृष्णा नगर इलाके में दो स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी। मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 15 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस की मानें तो वहां से कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिनसे प्रतीत होता है कि ये अनैतिक देह व्यापार का मामला है।
#WATCH मथुरा (उत्तर प्रदेश): मथुरा के कृष्णा नगर इलाके में दो स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 15 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है।
(सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/NtiDQjUHcN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
23 Aug 2025 06:43 AM (IST)
पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में भीषण आग लग गई है। गांव के पास ही एक एलपीजी टैंकर में आग लग गई है। एलपीजी टैंकर में आग लगने से गांव में आग फैलने की बात कही जा रही है। मामले में एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है।
#WATCH | A massive fire broke out in Mandiala village of Hoshiarpur in Punjab. According to Deputy Commissioner Aashika Jain, it is suspected that the fire was caused by a road accident in an industrial area involving an LPG tanker, and one casualty has been reported. Fire… pic.twitter.com/JMZYi4VT3J
— ANI (@ANI) August 22, 2025
Aaj Ki Taza Khabar: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 16 दिनी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। शिवकुमार आज शनिवार और रविवार को इस यात्रा में शामिल होंगे। सिद्धरमैया इस यात्रा में 29 अगस्त को शामिल होंगे। कल यह यात्रा कटिहार जिले के मिर्चाईबाड़ी में होगी।