लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के ठीक बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा आज से शुरू होने जा रहा है। अमित शाह दो दिनों के दौरे पर बिहार जा रहे हैं। बेगूसराय में अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनाव की रणनीति तैयार कर सकते हैं।
18 Sep 2025 09:45 PM (IST)
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, कल कई राज्यों में जोरदार बारिश होने वाली है। महाराष्ट्र की विदर्भ रीजन में तो इसकी दस्तक अभी से हो गई है। नागपुर में गुरुवार शाम से झमाझम शुरू हो चुकी है।
18 Sep 2025 08:30 PM (IST)
गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पोरबंदर, सोमनाथ और जूनागढ़ में कई इलाके ऐसे हैं जहां गांव पानी से भर गए हैं। खेत बर्बाद हो गए हैं, और यह समस्या नई नहीं है। इस क्षेत्र के लोग लगभग 30-35 सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों के नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए। इसके लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए। यहां के सांसद, जो केंद्रीय मंत्री भी हैं, मनसुख मंडाविया जी को भी ध्यान देना चाहिए, और देश के प्रधानमंत्री को उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए... इसके साथ ही, हमने कपास किसानों की समस्याओं का भी मुद्दा उठाया... किसानों का कर्ज़ भी एक मुद्दा है। कुल मिलाकर, गुजरात में आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों, किसानों और युवाओं के मुद्दों को लेकर लगातार काम कर रही है।"
#WATCH | Junagadh, Gujarat: AAP MP Sanjay Singh says, "There are many areas in Porbandar, Somnath, and Junagadh where villages are flooded with water. Fields are ruined, and this problem isn't new. The people of this region have been suffering this problem for about 30-35… pic.twitter.com/EU3P29nddg
— ANI (@ANI) September 18, 2025
18 Sep 2025 07:54 PM (IST)
Asia Cup 2025: अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप ग्रुप बी के मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
#AsiaCup2025: Afghanistan win toss and elect to bat first against Sri Lanka in Asia Cup Group B match at the Sheikh Zayed Cricket Stadium in Abu Dhabi pic.twitter.com/Mc1k9DeDhQ
— IANS (@ians_india) September 18, 2025
18 Sep 2025 06:49 PM (IST)
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी ने उद्योगपति गौतम अडानी को बहुत बड़ी राहत दी है। सेबी ने अडानी ग्रुप पर लगाए गए हिंडनबर्ग रिसर्च के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
18 Sep 2025 06:22 PM (IST)
सउदी अरब के अबू धाबी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंध दो मित्र देशों के बीच एक बहुत ही मज़बूत, व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। "अमेरिका और यूएसटीआर के सहायक के बीच दो दिन पहले हुई बातचीत सार्थक रही और सही दिशा में आगे बढ़ रही है। यूएई के साथ संबंधों की बात करें तो यह अपने पैरों पर खड़ा है। यह विश्वास, संभावनाओं और अवसरों पर टिका है। और भारत के लिए, कोई भी दो रिश्ते एक-दूसरे से जुड़े या एक-दूसरे पर निर्भर नहीं होते। अमेरिका के साथ संबंध दो मित्र देशों के बीच एक बहुत ही मज़बूत, व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। यूएई के साथ संबंध भी उतनी ही महत्वपूर्ण और रणनीतिक साझेदारी है... इसके बावजूद, ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें यूएई में व्यापार विस्तार की अपार संभावनाएँ हैं। कपड़ा, दवा, मछली, समुद्री उत्पाद और चमड़ा उत्पाद जैसे क्षेत्र हैं, जहाँ हमें यूएई के बाज़ार में विकास की अपार संभावनाएँ दिखाई देती हैं।"
#WATCH | Abu Dhabi, UAE: Union Minister Piyush Goyal says, "...The US relationship is a very strong, comprehensive strategic partnership between two friendly countries..."
"The US discussions with the Assistant USTR happened two days back. They were productive and are working… pic.twitter.com/AXysvXFtRM
— ANI (@ANI) September 18, 2025
18 Sep 2025 05:42 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "राहुल गांधी ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे वोटर लिस्ट से नाम काटने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिन बूथों पर कांग्रेस मज़बूत है, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। वोट जोड़े और काटे जा रहे हैं, और चुनाव आयोग इस बारे में कुछ नहीं कर रहा है।"
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | Congress leader Sachin Pilot says, "Rahul Gandhi showed yet again how technology is being used to cut out names from the voter list. Booths where Congress is strong are being targeted. Votes are being added and deleted, and the EC is not doing… pic.twitter.com/cufxTICDZJ
— ANI (@ANI) September 18, 2025
18 Sep 2025 05:00 PM (IST)
बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सभी दलों में भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां चुनावी जीत नेताओं पर नहीं बल्कि बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है।"
Begusarai, Bihar: Union Home Minister Amit Shah says, "Among all parties, BJP is the only party where election victories do not depend on leaders but on the hard work of booth- and mandal-level workers..." pic.twitter.com/SAmNMsUlHv
— IANS (@ians_india) September 18, 2025
18 Sep 2025 04:07 PM (IST)
राजस्थान सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, शिक्षकों के मोबाइल जब्त किए, कक्षा में फोन का उपयोग करने पर एक गणित शिक्षक को निलंबित किया, तथा कक्षा और स्टाफ रूम की व्यवस्था का जायजा लिया।
Kota, Rajasthan: Minister Madan Dilawar conducted a surprise inspection of government schools, confiscated teachers’ mobiles, suspended a math teacher for using phone in class, and reviewed classroom and staff room arrangements pic.twitter.com/Ja1HqyRTYl
— IANS (@ians_india) September 18, 2025
18 Sep 2025 03:20 PM (IST)
महाराष्ट्र के अमरावती में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी ज़मीन रात के अंधेरे में बिखरी जा रही है, जबकि दिन के उजाले में फ़सल नहीं बिखरती। सरकार की नीति ऐसी है कि किसान अपनी ज़मीन छोड़ दें और व्यापारी उसे खरीद लें। राजमार्गों के किनारे की सारी ज़मीन व्यापारियों ने खरीद ली है। वे इसे कृषि योजनाओं के तहत पंजीकृत करते हैं, इसे कृषि भूमि बताते हैं। फिर वे इस पर दीवारें खड़ी कर देते हैं, और आप ख़ुद देख लेंगे।
Amravati, Maharashtra: Farmer leader Rakesh Tikait says, "Our land is being scattered in the darkness of night, while the crops are not scattered in daylight. The government’s policy is such that farmers leave their land, and traders buy it. All the land along the highways has… pic.twitter.com/BgkJtlWktT
— IANS (@ians_india) September 18, 2025
18 Sep 2025 02:36 PM (IST)
बिहार के रोहतास में एक रैली के दैरान भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "वे (कांग्रेस) हर बार झूठा प्रचार करते हैं। राहुल गांधी ने यात्रा की। उनकी यात्रा का विषय वोट चोरी नहीं था। विषय अच्छी शिक्षा, रोजगार, बिजली, सड़क नहीं था। यात्रा का विषय बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बचाना था। क्या आप में से किसी ने अपना वोट खोया है?... यह राहुल गांधी की 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' थी... क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार या मुफ्त राशन मिलना चाहिए? क्या घुसपैठियों को नौकरी, घर, 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलना चाहिए?... हमारे युवाओं के बजाय, ये राहुल बाबा एंड कंपनी वोट बैंक के घुसपैठियों को नौकरी दे रही है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर घर जाएं और उन्हें बताएं कि अगर गलती से भी उनकी सरकार बन गई, तो बिहार के हर जिले में केवल घुसपैठिए होंगे..."
#WATCH | Rohtas, Bihar | Interacting with BJP workers, Union Home Minister Amit Shah says, "They (Congress) spread a false narrative every time. Rahul Gandhi did a Yatra... The topic of his yatra was not vote theft. The topic was not good education, employment, electricity,… pic.twitter.com/JyihP2Y1nF
— ANI (@ANI) September 18, 2025
18 Sep 2025 01:39 PM (IST)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे जल्द 'वोट चोरी' पर सबूतों का एक 'हाइड्रोजन बम' लेकर आएंगे। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वे बार-बार 'हाइड्रोजन बम' छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन उनका हर दावा 'फुस्स' हो जाता है।
18 Sep 2025 01:15 PM (IST)
गुरुवार की सुबह चेन्नई और हैदराबाद में बड़ा एक्शन लेते हुए ED ने करीब 10 जगहों पर छापेमारी शुरू की। ये छापेमारी ग्रुप ऑफ कंपनी Marg Group से जुड़े कारोबारी जीआरके रेड्डी के ठिकानों पर की जा रही है।
18 Sep 2025 12:42 PM (IST)
डाक विभाग और सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर साइन किया है, जिसके तहत बीएसएनल के सिम कार्ड्स की बिक्री और रिचार्ज सुविधा डाकघरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल विभाजन को कम करना है।
सरकार ने अनुसार, भारतीय डाक के 1.65 लाख डाकघर बीएसएनएल प्रीपेड सिम कार्ड और टॉप-अप सेवाओं के लिए बिक्री केंद्र के रूप में काम करेंगे। बीएसएनएल सिम स्टॉक और प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जबकि डाक विभाग बीएसएनएल के लिए नए ग्राहकों को जोड़ेगा और मानकीकृत एवं सुरक्षित तरीके से लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा।
18 Sep 2025 11:45 AM (IST)
रामकृष्णा आश्रम (RK Ashram) मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की पीसीआर से कुचलकर एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक एक चाय की दुकान चलाता था और दिव्यांग बताया जा रहा है। आस पास के लोगों का आरोप है कि पीसीआर सवार दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे।
18 Sep 2025 11:07 AM (IST)
राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। राहुल ने इलेक्शन कमीशन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम काट दिए।
18 Sep 2025 09:47 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।
नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 18, 2025
18 Sep 2025 09:14 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक निजी कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। उसके बाद चालक ने बस को साइड में रोका और उससे कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि उस वक्त बस में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था, सवारियां नहीं थीं। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग पर काबू पाया।
18 Sep 2025 08:32 AM (IST)
500 से अधिक पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा के बीच, गांधीनगर जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने आज सुबह से ही अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। साबरमती नदी के किनारे, जीईबी, पेथापुर, चारेड़ी जैसे कई इलाकों में सरकारी जमीन पर बने 700 से ज़्यादा अवैध कब्जों को बुलडोजर से हटाया जा रहा है।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Amid tight security by over 500 police personnel, the Gandhinagar District Administration and District Police have launched a major demolition drive against illegal encroachments since early morning today. Bulldozing has begun on over 700… pic.twitter.com/5j8OBKeYcA
— ANI (@ANI) September 18, 2025
18 Sep 2025 07:31 AM (IST)
चमोली के नंदानगर में बादल फट गया है। नगर पंचायत नंदानगर में भारी बारिश की वजह से मलबा आने से 5 लोग लापता हो गए हैं। इस घटना में 2 लोगों को बचा लिया गया है। 6 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।
18 Sep 2025 06:46 AM (IST)
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। अब इन आरोपियों के शव पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद पोस्टमार्टम हाउस ले आए गए हैं।
18 Sep 2025 06:45 AM (IST)
प्रयागराज में सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार 'रावण बारात' जुलूस निकाला गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई दिखाई दी। आपतो बत दें कि प्रयागराज में मनाई जाने वाली परंपराओं में से ये एक परंपरा है।
#WATCH | Uttar Pradesh | ‘Ravana Baarat’ procession taken out in Prayagraj as part of centuries-old tradition (17.09) pic.twitter.com/rhsTeV6tiO
— ANI (@ANI) September 18, 2025