आज का मौसम (सोर्स- सोशल मीडिया)
Weather Update: भारत में मौसम का मिजाज काफी बदलता रहता है। कभी बारिश तो कभी गर्मी का कहर देखने मिलता है। हालांकि, अगर केवल आज के मौसम के बारे में बात करें तो देशभर के कई हिस्सों में कहीं सुहावना मौसम रहेगा तो कहीं बारिश का कहर देखने मिलने वाला है।
मौसम विभाग ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि 8 मई तक देशभर के कई हिस्सों में बारिश की संभावनाएं हैं। देशभर के कई राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, लोग इस सुहावने मौसम का जमकर फायदा उठा रहे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने वाले हैं। साथ ही कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है। यहां के तापमान में भी भारी गिरावट देखने मिली है। 8 और 9 मई का दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में बारिश होने की संभावनाएं हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि 13 मई के बाद से यहां भीषण गर्मी पड़ सकती है।
यूपी में मौसम का अजीब मिजाज देखने को मिल रहा है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कई जिले ऐसे भी हैं जहां तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। बादलों की आवाजाही से धूप निकलेगी, लेकिन भीषण गर्मी का एहसास नहीं होगा। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में लोगों को दो दिन और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि,. 10 मई के बाद प्रदेश का तापमान तेजी से बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए मध्यप्रदेश के करीब 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां जमकर बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। इसमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम जिले में भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पडुना जैसे जिलों में आंधी, तेज हवाएं और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन, जैसे जिलों में आंधी और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। आज राज्य के मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं झारखंड में बारिश के बाद आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी और लू लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।
आने वाले दिनों में राजस्थान में आंधी और बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। राज्य में अगले पांच से छह दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।