
मुंबई में सिरफिरे ने 15 बच्चों को किडनैप कर मचाई सनसनी, कमांडोज ने धर दबोचा
Mumbai News: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक सिरफिरे शख्स ने ऐसी हरकत की कि देखकर लोग दंग रह गए। उसने स्टूडियो में मौजूद कुछ बच्चों को बंधक बना लिया और धमकी दी कि अगर उसे कुछ हुआ तो बच्चों को नुकसान पहुंचेगा, जिसकी जिम्मेदारी किसी की नहीं होगी। इस घटना से बंधक बनाए गए बच्चों के माता-पिता में दहशत फैल गई।
खुद को रोहित आर्या बताने वाले इस व्यक्ति ने कुछ देर तक पुलिस से बातचीत की। बातचीत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बंधक बनाने वाले रोहित आर्या ने बताया कि उसने आत्महत्या करने का विचार छोड़ा और उसकी जगह यह कदम उठाया। उसने कहा कि उसे कुछ सवालों के जवाब चाहिए और वह सिर्फ बातचीत करना चाहता था। आर्या ने यह भी स्पष्ट किया कि वह न तो आतंकवादी है और न ही किसी प्रकार की पैसों की मांग कर रहा है।
आर्या ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में दावा किया कि वह अकेला नहीं है। उसने कहा कि “मेरे साथ और लोग भी हैं” और जैसे ही उसकी बात पूरी होगी, वह बाहर आ जाएगा। उसने यह भी कहा कि “मेरे जैसे और लोगों की भी डिमांड है।” फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मुंबई के RA स्टूडियो में करीब बच्चों को बंधक बनाया गया. बंधक बनाने वाला आरोपी रोहित आर्या स्टूडियो में काम करता है. इन बच्चों को ऑडिशन के नाम पर बुलाया गया था.#Mumbai #Powai #RAStudio pic.twitter.com/DcfJaQJfC4 — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) October 30, 2025
घटना आरए स्टूडियो की बताई जा रही है, जहां करीब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान आर्या ने लगभग 15 बच्चों को बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया। कमांडो यूनिट और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्रवाई शुरू की।
यह भी पढ़ें- आदमखोर बाघ पर काबू पाने के लिए टीम तैनात, हड़ताल के बाद वन विभाग की कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, बंधक बनाए गए बच्चों की उम्र करीब 15 साल थी। कमांडो टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू में किया। इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।






