(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
पलक्कड (केरल) : पलक्कड विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केरल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां युवा कांग्रेस के पूर्व नेता ए के शानिब ने इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस ने इस सीट से युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ममकूटाथिल को प्रत्याशी बनाया है जिसे लेकर शानिब नाराज चल रहे थे। ममकूटाथिल को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में शानिब ने पिछले सप्ताह ही पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
अब कांग्रेस को झटका देते हुए शानिब ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सीट से अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह 24 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इससे पहले शानिब ने विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन और पराम्बिल पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने सतीसन पर दो अन्य’ लोगों के साथ पार्टी पर कब्जा जमाने और भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए पलक्कड में उपचुनाव कराने के लिए पराम्बिल को पलक्कड से वडाकरा लोकसभा सीट पर स्थानांतरित करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों को दोहराते हुए शानिब ने कहा, मैंने यह सुनिश्चित करने के बाद ही फैसला लिया है कि मेरी उम्मीदवारी से भाजपा को किसी भी तरह फायदा न मिले।
यह भी पढ़ें- सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी आज कोर्ट तलब, लेकिन प्रियंका के साथ होंगे वायनाड में मौजूद
इससे पहले कांग्रेस की डिजिटल मीडिया इकाई के पूर्व संयोजक पी. सरीन ने भी सतीसन तथा पराम्बिल के खिलाफ ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए थे। सरीन को पार्टी ने पहले ही निष्कासित कर दिया है। अब वे पलक्कड से माकपा के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार हैं। उल्लेखनीय है कि पलक्कड विधानसभा सीट पर निवर्तमान विधायक एवं कांग्रेस नेता शफी पराम्बिल हाल में हुए संसदीय चुनावों में वडाकरा सीट से लोकसभा में चुने गए हैं। इसी कारण से यहां उपचुनाव कराने की आवश्यकता पैदा हुई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)