सीएम हिमंता धुबरी दौरे पर लोगों से बातचीत करते हुए (फोटो-सोशल मीडिया)
गुहावटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि धुबरी में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धुबरी में सांप्रदायिक तनाव के बाद रात में देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया था। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में बताया कि धुबरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह हैलाकांडी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लीना डोले को नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, ‘धुबरी में गोमांस मामले में रातभर में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री के अनुसार सात जून को ईद के दिन धुबरी शहर में स्थित हनुमान मंदिर के सामने गाय का कटा हुआ सिर मिला था। अगले दिन फिर उसी मंदिर के सामने गाय का कटा हुआ सिर दोबारा मिलने के बाद इलाके में झड़प हुईं।
साजिश के पीछे ‘नबीन बांग्ला’ नामक संगठन
असम सीएम हिमंत ने शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौ जून को जिला प्रशासन ने धुबरी शहर में निषेधाज्ञा लागू की थी, जिसे अगले दिन कानून-व्यवस्था में सुधार के बाद हटा लिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि देखते ही गोली मारने का आदेश रात में दिया गया था, क्योंकि एक संगठन बांग्लादेश की सीमा से लगे जिले में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि ‘नबीन बांग्ला’ नामक संगठन ने जिले में पोस्टर लगाए हैं, जिनमें धुबरी का बांग्लादेश में विलय करने की मांग की गई है।
ऐक्शन में मणिपुर पुलिस, अवैध उगाही के आरोप में 5 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार
सियासी परिवर्तन तनाव का कारण: सीएम
बता दें कि सीएम हिमंता ने धुबरी दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा था कि हालही में पड़ोसी देश और प्रदेश में राजनीतिक बदलाव हुए हैं। यही वजह की सोशल मीडिया और ग्राउंड पर कुछ अलगाववादी मानसिकता वाले तत्व एक्टिव हुए हैं। उनका इशारा बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जानें और युनूस की अंतरिम सरकार को लेकर था। वहीं प्रदेश में सियासी बदलाव को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं। लोग से कांग्रेस से जोड़कर भी देख रहे हैं।
-एजेंसी इनपुट के साथ