सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar News: बिहार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो उन बुजुर्ग आदमियों को निशाना बनाता था जिन्हें शादी के लिए पार्टनर नहीं मिल रहा था। यह गैंग इन आदमियों की नकली शादी करवाता था, उनसे लाखों रुपये ऐंठता था और फिर गायब हो जाता था। डेहरी पुलिस ने एक संगठित गैंग का पर्दाफाश किया है जो राजस्थान से आदमियों को लाकर इन फर्जी शादियों के ज़रिए उनसे धोखाधड़ी कर रहा था।
इस मामले में पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आदमी और तीन औरतें शामिल हैं। शनिवार को शहर के पुलिस स्टेशन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ASP अतुलेश झा ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ASP ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशन इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस उनके दूसरे साथियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार लोगों के पास से लगभग 1,32,850 रुपये कैश, एक सोने का मंगलसूत्र, नथ, पायल, बिछिया, एक साड़ी और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैंग शादी का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा है।
इसी जानकारी के आधार पर डेहरी नगर स्टेशन हाउस ऑफिसर की लीडरशिप में DIU टीम समेत पुलिस अधिकारियों की एक स्पेशल टीम बनाई गई। तेजी से कार्रवाई करते हुए करघर पुलिस स्टेशन इलाके के गोरी गांव की रहने वाली जया कुमारी पटेल और करकोट पुलिस स्टेशन इलाके की रहने वाली रागिनी उर्फ झून्नी देवी को हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें: बहन की ननद से करता था प्यार, शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने काट डाला प्राइवेट पार्ट
पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कबूल किया कि वे एक संगठित गैंग का हिस्सा थीं, जिसमें एयरकोठा पुलिस स्टेशन इलाके की धर्मशीला देवी, करघर पुलिस स्टेशन इलाके के गोरी गांव के अभिषेक पटेल और डेहरी नगर पुलिस स्टेशन इलाके के एनीकट के श्रवण कुमार भी शामिल थे।
यह गैंग उन आदमियों को निशाना बनाता था जो उम्र में बड़े थे और जिनकी शादी नहीं हो पा रही थी। वे इन आदमियों को शादी का वादा करके फंसाते थे, नकली शादियां करवाते थे, बड़ी रकम ऐंठते थे और फिर फरार हो जाते थे। रागिनी उर्फ झून्नी देवी से मिली जानकारी के आधार पर बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।