(डिज़ाइन फोटो)
पलक्कड़: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की 3 दिवसीय बैठक केरल के पलक्कड़ में आज शनिवार 31 अगस्त से शुरू हो रही है। इस खास मीटिंग में RSS सरसंघचालक मोहन भागवत, सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह भी मौजूद रहेंगे। साथ ही BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद होंगें। RSS की स्थापना 1925 में हुई थी। सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक RSS 100 साल होने पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है।
इस बैठक बाबत RSS के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस खास बैठक में RSS के 32 सहयोगी संगठनों के 320 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। वहीं मीटिंग में RSS के सहयोगी संगठनों से बेहतर समन्वय बनाने को लेकर भी चर्चा होगी। वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव के नतीजे और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर भी खास चर्चा हो सकती है।
यहां पढ़ें – प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का कंगना रनौत पर तंज, कहा- वह संसद में रहने के लायक नहीं
RSS प्रचार प्रमुख ने यह भी कहा कि वह उन पहल पर चर्चा करेगा जो 2025 में संगठन के शताब्दी वर्ष पूरे होने के मौके पर शुरू करने का उसका इरादा है। आंबेकर ने कहा कि यह आरएसएस की कार्यकारिणी बैठक नहीं है, बल्कि इससे जुड़े संगठनों की बैठक है। इस बैठक के दौरान संघ से प्रेरित संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यों के बारे में जानकारी और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे।”
उन्होंने कहा कि इस बैठक में वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों, हाल की महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा की जाएगी। एक संवाददाता के प्रश्न के उत्तर में आंबेकर ने यह भी कहा कि बैठक में बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उस पर भी चर्चा की जाएगी।उन्होंने कहा कि चूंकि संगठन 2025 में विजयादशमी पर अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है, इसलिए वह सामाजिक सुधार और राष्ट्र निर्माण के लिए पांच पहल शुरू करेगा।
यहां पढ़ें – PM मोदी आज फिर देंगे 3 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, देश में अब दौड़ रहीं 100 से ज्यादा ट्रेनें
बताते चलें कि राष्ट्रीयRSS की पिछली बैठक में BJP को RSS की ओर से साफ कहा गया था कि विरोधी दलों ने ‘इंडिया’गठबंधन से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसमें लापरवाही से भी काम नहीं चलेगा। RSS की स्थापना 1925 में हुई थी। वहीं सितंबर 2025 से सितंबर 2026 तक RSS अपने स्थापना के 100 साल होने पर कई खास कार्यक्रम आयोजित करने की जोरशोर से तैयारी कर रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)