सेहत के लिए नुकसानदायक भी है अमरूद,जानिए(सौ.सोशल मीडिया)
Side Effects of Guava : अमरूद को सर्दियों का फल कहा जाता है और शायद ही कोई होगा जिसे अमरूद खाना पसंद न हो। पोषक तत्वों से भरपूर यह फल सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें विटामिन-सी, फाइबर, सोडियम, पोटेशियम, प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं।
यह पाचन से जुड़ी समस्या को ठीक करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी तेजी से बढ़ाता है। लेकिन,आपको बता दें, कुछ लोगों के लिए अमरूद का सेवन ज़हर के समान है। ऐसे में आइए जानते हैं किन लोगों को अमरूद का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए अमरूद का सेवन
एलर्जी की प्रॉब्लेम्स
डाइट एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आपको एलर्जी है तो अमरूद का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। जो लोग एक्जिमा जैसी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी इसका सेवन करने से परहेज करना चाहिए। ऐसे लोगों को अमरूद का सेवन करने से त्वचा में जलन की समस्या हो सकती है।
गर्भावस्था और स्तनपान
गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी अमरूद का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर, आप काफी अधिक अमरूद का सेवन करते हैं, तो आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ सकती है।
पेट से जुड़े समस्याओं से पीड़ित लोग
अमरूद में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करती है, लेकिन जिन लोगों को पहले से ही पेट की समस्याएं जैसे कि कब्ज, दस्त या गैस की समस्या है, उनके लिए अमरूद का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। अमरूद खाने से इन समस्याओं में इजाफा हो सकती है।
सर्दी-खांसी के मरीज
अमरूद की तासीर ठंडी होती है और यह सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं को बढ़ा सकती है। अगर आपको पहले से ही सर्दी-खांसी है तो अमरूद खाने से बचें।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें–
डायबिटीज के मरीज
अमरूद में नेचुरल शुगर पाई जाती है जो ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ा सकती है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा अमरूद खाने से बचने की सलाह दी जाती है।