फोन में लगी होती हैं ये कीमतें चीजें (सौ.,सोशल मीडिया)
Gold in mobile phones : स्मार्टफोन और गैजेट्स के दीवाने अक्सर नया मॉडल या फिर एडवांस फीचर्स वाले फोन को खरीदने के लिए एक्ससाइटेड रहते है। फोन के बिना किसी की जिंदगी बिन पानी सब सून जैसी हो जाती है। एक दो साल तक फोन चलाने के बाद लोग नया मोबाइल फोन ले लेते है। नया स्मार्टफोन आने के बाद पुराना मोबाइल फोन रद्दी में ही गिना जाता है लेकिन एक बात कई लोग नहीं जानते है। स्मार्टफोन में कुछ चीजें ऐसी लगी होती है जो मालामाल बना सकती है। फोन में कई चीजें शामिल होती है जिनकी कीमत सबसे ज्यादा है।
दरअसल, सबसे बड़े स्मार्टफोन आईफोन की बात की जाए तो, इसमें लगभग सोना से लेकर प्लेटिनम धातुओं का सम्मिश्रण होता है।फोन में लगी ये कीमती चीजें समय के साथ और भी कीमती होती जाएंगी। बताया जाता है कि, आईफोन में लगभग 0.34 ग्राम चांदी, 0.034 ग्राम सोना, 15 ग्राम तांबा, 0.015 ग्राम पैलेटिनम और 25 ग्राम एल्युमिनियम लगा होता है। इसकी बनावट में प्लास्टिक के अलावा कांच भी मिला होता है।
एक रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र था कि मुश्किल से 10 प्रतिशत फोन में लगी कीमती चीजें निकाली जाती हैं. इसके अलावा 10 लाख फोन से लगभग 34 किलो सोना, 350 किलो चांदी, 16 टन तांबा, और 15 किलो पैलेटिनम निकाला जा सकता है।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में फटे होंठ और डबल चिन की समस्या से है परेशान, आज से शुरु कर दें ये एक्सरसाइज, मिलेगा लाभ
यहां पर कहा जाता है कि, पुराने मोबाइल फोन से सोना निकालने की प्रक्रिया आसान नहीं होती है। फोन में सोने की मात्रा बहुत ही ज्यादा कम होती है, ऐसे में सोने की ज्यादा मात्रा के लिए बहुत सारे स्मार्टफोन्स की जरूरत होगी। वहीं पर घर में आसानी से भी सोने को निकाल नहीं सकते है।ये काम कोई प्रोफेशनल ही कर सकते है। इसे लेकर एक्सपर्ट कहते है कि, मोबाइल के कई पार्ट्स को सोने से कोटेड किया जाता है।
गोल्ड की कंडेक्टिविटी सबसे ज्यादा होती है। चांदी की कंडेक्टिविटी भी ज्यादा होती है, लेकिन इसका ऑक्सीकरण भी होता है। इसकी के चलते महंगा होने के बावजूद गोल्ड का इस्तेमाल इन पार्ट्स में किया जाता है। ज्वैलरी एक्सपर्ट जितेंद्र सोनी बताते हैं गोल्ड पर आसानी से स्क्रैच नहीं आते। बता दें कि मोबाइल के मदरबोर्ड, चिप के साथ अन्य पार्ट्स में गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है।