किडनी का हाल बताएंगे चेहरे के संकेत (सौ. सोशल मीडिया)
Kidney Health: शरीर के सभी अंगों का सुचारू रूप से चलना जरूरी होता है यह सभी शरीर के अभिन्न होते है। मौजूदा समय में कई प्रकार की बड़ी बीमारियों के मामले सामने आ रहे है। इसमें ही किडनी की समस्या बुजुर्गों ही नहीं युवाओं में भी नजर आती है। किडनी अगर आपकी सही तरीके काम करें तो किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। कई बार हमें किडनी की स्थिति की जानकारी नहीं होती है जो बड़ी गंभीर समस्या के रूप में सामने आती है।
किडनी आपकी कैसी है इसका हाल चेहरे पर कई तरह के संकेतों से समझ सकते है। चेहरे पर नजर आने वाले यह संकेत किडनी की समस्या के शुरुआती लक्षण होते है।
चेहरे पर कुछ प्रकार के संकेत आते है जो किडनी की हेल्थ को बताते है जो इस प्रकार है…
1-आंखों के नीचे सूजन:
यहां पर चेहरे पर नजर आ रहे इन लक्षणों में अगर आपकी आंखों के नीचे सूजन सी महसूस होती है तो किडनी की समस्या से इसका संबंध होता है। इस लक्षण से जान सकते है कि, आपकी किडनी सही नहीं है आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
2-चेहरे पर बार-बार मुंहासे:
अगर आपके चेहरे पर बार-बार मुंहासे की समस्या नजर आती है तो यह भी किडनी के सही नहीं होने के संकेत देता है। इस बात से यह समझ सकते है कि, किडनी, शरीर के सभी विषैले पदार्थों को निकाल नहीं पा रही है जिसका असर त्वचा पर नजर आ रहा है।
3- पीली और थकी हुई त्वचा:
अगर आपके चेहरे पर पीलापन और थकावट सी नजर आती है तो यह किडनी के लिए सही नहीं होता है। इसका कारण यह है कि, किडनी आपकी खराब हो रही है जिसकी वजह से खून में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ जाती है।
4- चेहरे पर सूजन:
किडनी शरीर में अतिरिक्त पानी नहीं निकाल पाती, जिससे चेहरे पर खासकर सुबह-सुबह सूजन दिखाई देती है. यह सूजन धीरे-धीरे बढ़ती है और दिक्कत देती है.
5-होंठ और आंखों के आसपास सूखापन:
अगर आपके होंठ और आंखों के पास सूखापन या ड्राईनेस नजर आती है तो यह किडनी की गड़बड़ी के संकेत देता है। किडनी में अगर पानी की कमी हो जाए तो इस प्रकार के संकेत चेहरे पर नजर आते है।
6-स्किन में खुजली होना:
अगर आपकी स्किन पर सूखापन और खुजली नजर आती है तो यह फॉस्फोरस और अन्य टॉक्सिन्स का आपके खून में जमा होने की स्थिति बताते है। जिससे समझ आता है कि, आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है।
7- डार्क सर्कल्स और थकान भरा चेहरा:
अगर किडनी की खराबी से शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे आंखों में डार्क सर्कल्स और लगातार थकान दिखने लगती है।