सर्दियों में सुस्ती भगाने के टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Winter Health Tips: मौसम के बदलाव के साथ जहां पर हल्की ठंड की शुरुआत होने लगी है वहीं पर इस मौसम में अक्सर लोग ठंड के चक्कर में घर में दुबके रहना ही पसंद करते है। इस मौसम में सुस्ती और आलस की समस्या भी लोगों में ज्यादा देखने के लिए मिलती है। लोग दिनभर सुस्ती और नींद में नजर आते है। इसे लेकर एक स्टडी में इस स्थिति की जानकारी दी गई है तो वहीं पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के अनुसार, दिमाग में सेरोटोनिन लेवल में बदलाव होने से शरीर में सुस्ती और नींद ज्यादा लगती है। इसके लिए खुद को एक्टिव बनाने के लिए आज हम कुछ टिप्स बता रहे है जो बड़े ही काम आएगें।
यहां पर सर्दियों में नींद को भगाने के लिए यहां पर हम कुछ टिप्स बता रहे है इसे फॉलो करने से आप एक्टिव नजर आते है।
संतुलित आहार खाए
सर्दियों के दौरान खुद को एक्टिव बनाने के लिए आपको संतुलित आहार वाली डाइट लेना चाहिए यानि वह पौष्टिक आहार से परिपूर्ण होनी चाहिए। सर्दियों में भूख ज्यादा लगती है इसके लिए जंक फूड खाते है जिससे मोटापे की वजह से आलस की समस्या बढ़ती है। इसके लिए मौसमी फलों का सेवन इस मौसम में करते हैं तो इम्यूनिुटी बूस्ट होने के साथ आप फुर्तीले बनते है।
पर्याप्त नींद लें
यहां पर अगर आप सर्दियों में सही समय पर सोते और उठते है तो आपको आराम मिलता है। तनाव कम करने के लिए योग, मेडिटेशन और म्यूजिक की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा नींद की कमी से दिन भर सुस्ती रहती है इसलिए नींद का कोटा पूरा करें।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों इस राज्य के 7 गांव में मनाते हैं साइलेंट दिवाली, जानिए वजह
भरपूर पिएं पानी
यहां पर आप सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी पीते हैं तो काफी अच्छा रहता है इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है और सुस्ती दूर होती है। इसके अलावा सर्दियों के दौरान प्यास नहीं लगती है और आपका एनर्जी लेवल भी बना रहता है यह ओवरऑल हेल्थ के लिए अच्छा है।
नियमित करें व्यायाम
यहां पर आप सर्दियों के मौसम में नियमित एक्सरसाइज का फार्मूला अपनाते हैं तो काफी अच्छा होता है। इससे शरीर आपका गर्म होता हैं औऱ आप सुस्ती दूर कर एनर्जेटिक बनते है।
विटामिन डी लें
सर्दियों के मौसम में सुबह की हल्की धूप स्वास्थ्यवर्धक होती है जो शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करती है। रोजाना सर्दियों के मौसम में अगर आप 15 मिनट की धूप की सेंकाई लेते हैं तो आपका शरीर एक्टिव और गर्माहट से भरपूर होता है शरीर को एनर्जी मिलती है।