आखिर क्यों इस राज्य के 7 गांव में मनाते हैं साइलेंट दिवाली, जानिए वजह 

By - Deepika Pal

Image Source:

दिवाली 2024

Pinterest

 दिवाली के त्योहार में दीयें और पटाखे जलाते है और खुशियों को बांटने वाला त्योहार है।

दिवाली 2024

   इस राज्य के 7 गांव में दिवाली पर सिर्फ एक दीया जलाया जाता है और साइलेंट माहौल होता है। 

तमिलनाडु

नजदीकी पक्षी अभयारण्य में पक्षियों के संरक्षण के लिए दिवाली यहां नहीं मनाते है। 

   पक्षी का संरक्षण

दिवाली के मौके पर पिछले 22 सालों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़कर दिवाली मनाई जाती है। 

पटाखें

सेलप्पमपलयम, वदामुगम वेल्लोड, सेम्मांडमपालयम, करुक्कनकट्टू वलासु, पुंगमपाडी और दो अन्य गांवों में दिवाली नहीं मनती है।

इरोड

पक्षी अभयारण्य के आसपास रहने वाले इन परिवारों ने पटाखें नहीं फोड़ने का संकल्प लिया है। 

900 परिवार

बच्चों के लिए नए कपड़े से लेकर दीप जलाने और  फुलझड़ियां जलाने की अनुमति है।

इसकी है अनुमति