(सौजन्य सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क : हाल ही में मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन से जुड़ी एक खबर में पता चला है कि आंखों में लेंस पहनने से हुई परेशानी के कारण उनकी आंखों की कॉर्निया डैमेज हो गई। आजकल लोग आंखों की रोशनी कम होने पर चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस लगाना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन बहुत देर तक कॉन्टैक्ट लेंसेस के इस्तेमाल से आंखों को भारी नुकसान हो सकता है। कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है वरना आंखों की हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस दौरान आंखों की देखभाल कैसे करनी है और लेंस का रखरखाव कैसे करना है ये सब बातें आपको अच्छे से पता होनी चाहिये। यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आंखों में कई समस्यायें आ सकती हैं। यहां जान लेते हैं कि लेंस लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
अगर आपने कॉन्टैक्ट लेंस लगाया है तो आई मेकअप करते समय विशेष सावधानी रखें। आंखों में काजल, आई लाइनर या फिर मस्कारा लगाते समय ध्यान रखें कि काजल या आई लाइनर आंखों के अंदर न जाए। आई प्रोडक्ट को आंखों की अंदर न लगाएं। आई प्रोडक्ट अगर कॉन्टैक्ट लेंस में लग जाये तो इससे आपको आंखों में इरिटेशन, खुजली, जलन या फिर आंखों से पानी भी आ सकता है। कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद पाउडर फॉर्म में उपलब्ध आईशैडो का यूज न करें। ये आंखों के अंदर जा सकता है जिससे आंखों में खुजली या जलन हो सकती है।
कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करते हैं तो सबसे जरूरी हैं इनको पहनने और उतारते समय सावधानी बरतना। लेंस पहनने या उतारते समय सबसे जरूरी है हाथों का साफ होना। जब भी आप कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करें तो हाथों को अच्छे से धो लें। हाथों को साबुन या फिर लिक्विड हैंड वॉश से अच्छी तरह साफ करें। आप सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आंखें इंफेक्शन से बची रहेंगी और लेंस भी जर्म फ्री रहेगा।
लेंस की सफाई का खास ध्यान रखें। लेंस की सफाई के लिये कॉन्टैक्ट लेंस क्लीनिंग लिक्विड का इस्तेमाल करें। लापरवाही या जल्दबाजी में कॉन्टेक्ट लेंस को कहीं भी न रखें। लेंस को गलती से भी अन्य कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ न रखें। विभिन्न केमिकल और कॉस्मेटिक्स के संपर्क में आने से लेंस खराब हो सकता है। ऐसे लेंस के इस्तेमाल से आंखों को नुकसान हो सकता है।
आंखों को सही तरीके से कार्य करने के लिये ऑक्सीजन की जरूरत होती है। देर तक लेंस पहनने से आंखों को ऑक्सीजन न मिलने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इससे आंखों में दर्द होना, धुंधला दिखना, आंखें लाल होना, आंसू आना, आंखों में सूजन, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता आदि परेशानियां हो सकती हैं। लेंस पहनने के कारण आपको भी अगर ये समस्यायें आएं तो तुरंत अपने डॉक्टर के पास जायें।