इन लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध,(सौ.सोशल मीडिया)
Side Effects Of Turmeric Milk: शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां दूध और हल्दी का सेवन नहीं किया जाता हो। दूध को कंप्लीट फूड कहा जाता है, क्योंकि इसमें तकरीबन हर तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हल्दी वाला दूध सबको फायदा करें यह जरूरी भी नहीं। ऐसे में आइए जानते है किन लोगों के लिए हल्दी वाला दूध नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।
हल्दी और दूध मिलाकर पीने के नुकसान
लिवर में कमजोरी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हल्दी वाला दूध पीने से लिवर को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि गर्म तासीर वाली चीजें इस अहम अंग के लिए अच्छी नहीं है। लिवर कमजोर होने पर शरीर भी कई तरह से लाचार हो जाता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
आयरन की कमी
जरूरत से ज्यादा हल्दी वाला दूध पीने से आयरन की कमी हो सकती है। हल्दी आयरन के अवशोषण में बाधा उत्पन्न कर सकती है। इससे उन लोगों में आयरन की कमी हो सकती है। इसलिए, अगर आपको आयरन की कमी है, तो आप हल्दी वाले दूध का सेवन करने से बचें।
ब्लड शुगर
हल्दी वाला दूध ब्लड शुगर के मरीजों के लिए भी नुकसानदायक है। आपको बता हैं कि अधिक मात्रा में हल्दी वाला दूध पीने से ब्लड शुगर लेवल भी कम हो सकता है। इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में करना सही है।
किडनी स्टोन के मरीज
उन लोगों को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए जिनको पथरी की समस्या है। इस मसाले में मौजूद ऑक्सलेट कैल्शियम को घुलने नहीं देता है जिससे किडनी स्टोन की दिक्कत होती है। खासकर गर्मी के मौसम में हल्दी का सेवन कम से कम करना चाहिए।
प्रेग्नेंसी में परहेज जरूरी
हल्दी की तासीर गर्म होती है, इसलिए ये पेट में गर्मी पैदा कर देती है। प्रेग्नेंट महिलाओं को इससे परहेज तरना चाहिए क्यों ये गर्भपात की वजह बन सकता है।