चेहरे पर फैट कम करने के टिप्स (सौ. डिजाइन फोटो)
भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इतने व्यस्त हो गए है कि ऑफिस से घर के सिवा कोई और एक्टिविटीज कर नहीं पाते हैं। जीवनशैली और खानपान की वजह से मोटापा बढ़ने लगता है जो नुकसान पहुंचाने का काम करता है। मोटापा हर किसी के लिए कई गंभीर बीमारियां लेकर आता है। मोटापा यानि आपके शरीर का वजन बढ़ जाए तो, डायबिटीज, किडनी प्रॉब्लम, हाई ब्लड प्रेशर की समस्याएं बढ़ जाती है।
यहां पर शरीर के मोटापे के अलग लोग चेहरे पर जमे फैट से भी परेशान रहते है जिसे कम करना जरूरी होता है। आज हम आपको चेहरे के फैट को कम करने के टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे है जो बेहद जरूरी है।
यहां पर आप अपने दैनिक जीवन में चेहरे के फैट को कम करने के लिए यह टिप्स अपना सकते है जो फायदेमंद होती है…
1- आपको सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि, खानपान कैसा लिया जा रहा है। वजन को कंट्रोल करने के लिए आपकी डेली डाइट बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर होनी चाहिए। आप फेशियल फैट को कम करने के लिए सही खानपान के साथ ही मौसमी फलों या सब्जियों को भी शामिल करें। इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड, शुगरी ड्रिंक और सोडियम युक्त चीजों का सेवन न करें।
2- डाइट के अलावा आपको अपने डेली रूटीन में एक्सरसाइज को भी जगह देना चाहिए। यहां पर आप केवल फेशियल फैट को ही कम नहीं करें बल्कि पूरी बॉडी के वेट को कंट्रोल कर सकते है। इसके लिए आप स्विमिंग, रनिंग और डांसिंग कर सकते हैं। इस तरह के एक्सरसाइज में बॉडी फैट तेजी से बर्न होता है।
3- आप डाइट या एक्सरसाइज के अलावा अगर पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो यह आपके लिए अच्छा होता है। यहां पर जब आप दिन भर में 8-10 गिलास पानी पी लेते हैं, तो ऐसे में बॉडी से टॉक्सिंस शरीर से बाहर चले जाते हैं। अगर शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते है तो बॉडी का वेट कम हो जाता है।
4-फेशियल वेट कम करने के लिए आप अगर तनाव या चिंता को कम करते है तो इसका फायदा मिलता है। चेहरे का वजन कम करने के लिए परेशानियों को खुद पर हावी ना होने दें।
5- बाकी सभी टिप्स के अलावा आपको फेशियल एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। यह आपके फेस के लिए फायदेमंद होती है। फेशियल एक्सरसाइज में चीक पफ्स, चिन लिफ्ट्स शामिल हैं। इन एक्सरसाइजों को करने से जॉ लाइन में सुधार होता है वहीं पर फेशियल फैट भी घटता है।