राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के लिए जानिए (सौ. सोशल मीडिया)
National Nutrition Week 2025: भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 की शुरुआत 1 सितंबर से हो चुकी है। यह सप्ताह पोषण के महत्व को बताने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है जो 1 से 7 सितंबर तक चलता है। इस सप्ताह में व्यक्ति को खानपान की आदतों के बारे में बताया जाता है। इस सप्ताह का उद्देश्य यह होता है कि, लोगों को संतुलित आहार, सही खानपान की आदतें अपनाने, कुपोषण रोकने और जीवनशैली संबंधी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करें। इस दिवस की थीम इस बार हर साल की तरह बदल गई है।
इस वर्ष की थीम है- ‘ईट राइट फॉर ए बेटर लाइफ’ (बेहतर जीवन के लिए सही खानपान अपनाएं)। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह को लेकर डॉक्टरों ने बात की है जो पोषण और सही जीवनशैली को बेहतर रखते है।
यहां पर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह को लेकर कई हेल्थ एक्सपर्ट ने अपने विचार जारी किए है जो इस प्रकार है…
ये भी पढ़ें- World Coconut Day: दिल की सेहत से लेकर पाचन के लिए बेहतर होता है नारियल, जानिए इसके बारे में
5- वहीं, डॉ. निर्माल्य ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह को एक इंटरनेशनल हेल्थ केयर इवेंट बताते हुए कहा कि इस वर्ष की थीम ‘बेहतर जीवन के लिए सही खानपान’ का मतलब पेट भरने पर नहीं, सही खानपान पर जोर देने का है। सही खानपान से डायबिटीज, हृदय रोग, स्ट्रोक और किडनी की बीमारियों को रोका जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर मेरा संदेश है: कम तेल, कम नमक और कम चीनी का उपयोग करें।
आईएएनएस के अनुसार