नायब सैनी- (फोटो- सोशल मीडिया)
चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वित्तमंत्री को तौर पर आज पहला बजट पेश किया। यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। राज्य सरकार का बजट पहली बार 2 लाख करोड़ के पार गया है। पिछले साल मनोहर लाल खट्टर ने 1.89 लाख का बजट पेश किया था। इस सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है। इस बजट में सरकार की तरफ से किसानों और युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
हरियाणायवी युवक तेजी से नशे के चपेट में आ रहे हैं। नायब सैनी ने नशे से नई पीढ़ी को बचाने के लिए राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की एक कविता ” हम क्या थे, क्यो हो गए, हम क्या थे क्यो हो गए और क्या होंगे, आओ विचारो मिलकर ये समस्याएं सभी” भी पढ़ी।
CM ने कहा- इसके लिए मेरे द्वारा 60 पेशेवर युवाओं के साथ चर्चा भी की है। हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रुपए का एक फंड बनाने के लिए कहेगी। इसके जरिए उद्योगों के विकास पर काम किया जा सके। युवाओं को नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प है। सरकार इसके लिए एक नया प्राधिकरण भी बनाने जा रही है। इसके जरिए सरकार दूसरे विभागों के साथ नशे को जड़ से खत्म करने का काम करेगी। इस प्राधिकरण के लिए सरकार 10 रुपए देने का प्रस्ताव करती है।
सीएम सैनी ने कहा- व्यवसायिक शिक्षा को अधिक लचीला बनाने के लिए क्रेडिट पोर्टेबिलिटी प्रणाली लागू की जाएगी। विश्व कौशल ओलिंपिक में हरियाणा के पदक विजेताओं को 10 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यदि वे स्वयं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहें, तो उन्हें सरकार द्वारा 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी की जाएगी।
सीएम सैनी ने कहा, सभी जानते हैं कि धान की सीधी बुआई में अधिक पानी लगता है। धान की ऐसी बुआई को बढ़ावा देने के लिए अभी सरकार किसानों को 4000 रुपए प्रति एकड़ की सब्सिडी दे रही है, इस बजट में अब सरकार इस राशि को बढ़ाते हुए 4500 रुपए करती है। मेरा पानी मेरा विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को अभी सरकार 7 हजार रुपए प्रति एकड़ का अनुदान दे रही है। इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपए प्रति एकड़ का प्रस्ताव बजट में किया गया है।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बागवानी नीति के तहत हरियाणा सरकार महिला बागवानों को एक लाख कर्ज पर कोई ब्याज सरकार नहीं लेगी। बजट में इस नीति के तहत इसका प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही पराली प्रबंधन के लिए दी जाने वाली सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि 200 रुपये बढ़ी दी गई है। अब यह राशि 1200 रुपये प्रति एकड़ हो गई है।
सीएम सैनी ने डंकी रूट को लेकर सख्त कानून बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हर साल युवा ब्रोकरों के धोखे में आकर डंकी रूट से विदेश जाते हैं। उनके साथ ठगी होती है। ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त ऐक्शन के लिए नया कानून बनाने का ऐलान किया है। वहीं बेरोजगारी से जूझ हरियाणा में सरकार ने हर साल 40 हजार नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। मिशन हरियाणा 2047 के तहत इस वर्ष से 2047 तक 50 लाख युवाओं को भाजपा सरकार रोजगार देगी। इस मिशन के लिए 5 करोड़ रुपये का सरकार ने प्रस्ताव किया है।