गुजरात में ISIS से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार, फोटो- सोशल मीडिया
3 ISIS Terrorists Arrested in Gujarat: गुजरात ATS को एक बड़ी सफलता मिली है। ATS और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर ISIS से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल के तीन आतंकियों को पकड़ा है। ये तीनों एक साल से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थे और राज्य में हथियार बदलने आए थे। उनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश विफल हो गई है।
गुजरात एटीएस (ATS) और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर आतंकवाद के एक बड़े खतरे को सफलतापूर्वक टाल दिया है। गुजरात ATS ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ISIS से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये तीनों आरोपी एक साल से भी ज्यादा समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थे और इन्हें लगातार ट्रैक किया जा रहा था। इन आतंकियों को तब गिरफ्तार किया गया जब ये राज्य के अंदर दाखिल हुए थे, क्योंकि एजेंसियों को इनकी मूवमेंट और प्लान की सूचनाएं पहले से मिली थीं।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी ISIS नेटवर्क से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल का सक्रिय रूप से हिस्सा थे। यह ऑपरेशन दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े आतंकवादियों की गिरफ्तारी में सफल रहा।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों का मकसद किसी बड़े हमले की योजना को अंजाम देना था। सूत्रों के अनुसार, ये तीनों आतंकी राज्य में हथियार बदलने के लिए पहुंचे थे। गिरफ्तारी के बाद गुजरात एटीएस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। एटीएस का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी से देश में होने वाले एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को विफल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का बेहद खास गुर्गा गिरफ्तार, अमेरिका से चला रहा था नेटवर्क, दुनियाभर में कई केस दर्ज
इन आतंकियों की योजना गुजरात से हथियार लेकर देश के अन्य राज्यों में पहुंचने की थी। इस गुप्त ऑपरेशन के माध्यम से गुजरात ATS ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है।