आग बुझाने की कोशिश में जुटे दमकल कर्मी (सोर्स-सोशल मीडिया)
सूरत: गुजरात के सूरत जिले में एक बड़ी घटना घटी। सिटी लाइट इलाके में सनसिटी नाम के जिम में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिम के ऊपर बने स्पा सेंटर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान स्पा सेंटर में काम करने वाली दो लड़कियों की मौत हो गई। दोनों लड़कियों की मौत दम घुटने से हुई। तीन लड़कियां समय रहते बाहर आ गईं, जबकि दो लड़कियां बाथरूम में फंस गईं। दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम सनसिटी जिम में काफी चहल-पहल थी। अचानक जिम से धुआं निकलने लगा, तो जिम में काम करने वाले लोग बाहर निकल आए। सनसिटी जिम के ऊपर एक स्पा और सैलून सेंटर भी था। वहां कुछ लड़कियां काम कर रही थीं। देखते ही देखते आग स्पा सेंटर तक पहुंच गई और वहां धुआं भर गया।
यह भी पढ़ें:- गुजरात के आणंद में ढहा बुलेट ट्रेन का ब्रिज, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
आग देखकर वहां काम करने वाली लड़कियां डर गईं और चीखने लगीं। दो लड़कियों ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया इस दौरान दो लड़कियों ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जबकि तीन लड़कियां किसी तरह हिम्मत जुटाकर बाहर निकल आईं। बाथरूम में बंद होने के बाद दोनों लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई। ये दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया और स्पा सेंटर में दाखिल हुई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग! जब फायर ब्रिगेड की टीम बाथरूम में गई तो दोनों लड़कियां बेहोश पड़ी थीं। टीम तुरंत उन्हें अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:- गुजरात में फिर हिली धरती! कच्छ में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
हादसे की सूचना मिलते ही डीसीपी सूरत विजय गुर्जर और डिवीजनल फायर ऑफिसर हरीश गढ़वी भी मौके पर पहुंचे और जांच की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। प्रथम दृष्टया इसे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।