राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो- सोशल मीडिया)
गांधीनगर: कांग्रेस ने गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारी तेज कर दी है। गुजरात में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए 40 जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने ‘संगठन सृजन’ अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत 40 जिला एवं शहर इकाइयों के अध्यक्ष बनाए गए।
कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत गुजरात से ही की है। इसके तहत कांग्रेस ने लगभग 50 प्रतिशत नियुक्तियों में ऐसे नेताओं को जगह दी है, जिन्हें पहली बार जिला या शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आने वाले दिनों में कांग्रेस इस अभियान के तहत अन्य राज्यों में भी जिला अध्यक्षों की घोषणाएं करेगी। इस प्रक्रिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के पर्यवेक्षकों की भूमिका अहम रही है।
कांग्रेस ने 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है। इस दिशा में जिला अध्यक्षों की जिम्मेदारी तय करना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसी अभियान के तहत आने वाले कुछ महीनों में अन्य राज्यों में भी जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी।
Hon’ble Congress President has approved the appointment of the District and City Congress Committee (DCC) Presidents in Gujarat, with immediate effect. pic.twitter.com/HrG4IeAIzT — INC Sandesh (@INCSandesh) June 21, 2025
संगठन सृजन अभियान के तहत हुए बदलावों को लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्षों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तियां ‘संगठन सृजन’ अभियान के तहत चल रही व्यापक संगठनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा हैं। इस अभियान का उद्देश्य बूथ से लेकर जिला स्तर तक पार्टी की संरचना को फिर से सक्रिय करना है, जिसमें पारदर्शी, समावेशी और विचारधारा आधारित नेतृत्व चयन पर विशेष जोर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले, 12 अप्रैल को 43 एआईसीसी पर्यवेक्षकों और 183 पीसीसी पर्यवेक्षकों को गुजरात के सभी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद, एआईसीसी पर्यवेक्षकों ने पीसीसी पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर राज्य के सभी 26 लोकसभा क्षेत्रों, 182 विधानसभा क्षेत्रों और लगभग 235 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के साथ विचार-विमर्श किया।