गोपाल इटालिया (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: आप आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने उनकी ही पार्टी के गुजरात में कद्दावर नेता गोपाल इटालिया को इस विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। दरअसल, जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली पड़ी हुई है, जब इस पर भयानी ने इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ थाम लिया था। इससे पहले 12 मार्च को गुजरात हाईकोर्ट ने 2022 के विधानसभा चुनावों में विसावदर सीट से तत्कालीन आप विधायक भूपेंद्र भयानी की जीत को चुनौती देने वाली भाजपा नेता हर्षद रिबडिया की तरफ से दायर चुनाव याचिका का निपटारा कर दिया था। जिससे इस सीट पर उपचुनाव के लिए रास्ता साफ हो गया था।
साल 2022 में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भूपेंद्र भयानी ने विसावदर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा नेता हर्षद रिबडिया, जो इस चुनाव में हारे थे, उन्होंने ने आप नेता की इस जीत को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसी बीच दिसंबर 2023 में भूपेंद्र भयानी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था, जिससे यह सीट खाली हो गई। इससे पहले हाईकोर्ट ने अक्तूबर 2024 में एक जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया था, जिसमें इस पर उपचुनाव कराने की मांग करी गई थी। अब जब कानूनी बाधा पूरी तरह से हट गई है, तो फिर विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की पूरी तरह से क्लियर हो गया है।
गुजरात की अन्य खबरों को पढ़ने के यहां क्लिक करें
इस पूरे प्रकरण में भाजपा नेता हर्षद रिबडिया ने 10 मार्च 2025 को अपनी याचिका वापस ले ली थी। जबकि न्यायमूर्ति हसमुख सूथार की बेंच ने इस याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि अब यह मामला बिल्कुल निरर्थक हो गया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य में छह खाली सीटों में से पांच पर उपचुनाव करा दिए थे, लेकिन विसावदर सीट का मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण उपचुनाव नहीं हो सका था। अब चुनाव आयोग जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर सकता है।