लाइराई मंदिर में मची भगदड़ पर सीएम ने लिया जायजा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
गोवा: गोवा के शिरगांव गांव में शनिवार तड़के लाइराई देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि श्री लाइराई मंदिर में जात्रा में मची भगदड़ में 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए है। यह घटना शनिवार की सुबह हुई।
इस भीषण भगदड़ में गोवा कांग्रेस (जीपीसीसी) ने शिरगांव जात्रा भगदड़ पर गहरा दुख व्यक्त किया, पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार से तत्काल सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। गोवा कांग्रेस ने बेहतर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की मांग की ताकि शेष लाइराई जात्रा दिन सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
गोवा में शिरगांव जात्रा में भगदड़ के बाद, जो लोग माला और फूल लेकर पहुंचे थे, वे घबराकर इधर-उधर भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ की घटना के बाद वहां मैदान पर अब पानी की बोतलें, मालाएं और अन्य सामान बिखरे पड़े हैं, जो की बाद में हुई अराजकता को स्पष्ट बयां कर रही हैं।
Goa: In the aftermath of the stampede at Shirgao Zatra, people who had arrived with garlands and flowers fled in panic to escape. The ground is now scattered with water bottles, garlands, and other items, leaving behind a clear sign of the chaos that ensued pic.twitter.com/Oft5bQ79CU
— IANS (@ians_india) May 3, 2025
गोवा के शिरगांव मंदिर में भगदड़ पर सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “शिरगांव में श्री देवी लाईराई यात्रा के दौरान हुई घटना बहुत दुखद है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। पुलिस बल, प्रशासन और उत्तर जिला कलेक्टर घटनास्थल पर मौजूद थे। मैंने जानकारी जुटाने के लिए बिचोली, अजीलो और गोवा मेडिकल अस्पताल का भी दौरा किया।”
Goa: On Stampede At Goa’s Shirgaon Temple, CM Pramod Sawant says, “The incident that occurred during the Shri Devi Lairai Yatra in Shirgaon is very tragic. Such an event should not have happened. The police force, administration, and North District Collector were present at the… pic.twitter.com/2ERy9EbPTz
— IANS (@ians_india) May 3, 2025
इस भगदड़ के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, “आज सुबह शिरगांव के लाइराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं। मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।”
Deeply saddened by the tragic stampede at the Lairai Zatra in Shirgaon this morning. I visited the hospital to meet the injured and have assured all possible support to the affected families. I am personally monitoring the situation to ensure that every necessary measure is being…
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 3, 2025
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके घटना की जानकारी ली है। उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया, इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की।”
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पीएमओ एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “गोवा के शिरगांव में भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।”
Saddened by the loss of lives due to a stampede in Shirgao, Goa. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2025
देश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
गोवा पुलिस प्रशासन ने शिरगांव में श्री देवी लइराई जात्रा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 1000 की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। भीड़ की गतिविधियों की जांच करने के लिए हवाई ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री सावंत, उनकी पत्नी सुलक्षणा, राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तनावड़े और विधायक प्रेमेंद्र शेट और कार्लोस फरेरा ने जात्रा का दौरा किया था और सुरक्षा सुनिश्चित की थी।