प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E813 की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। फ्लाइट में अंडर कैरिज वॉर्निंग यानी फ्लाइट के निचले हिस्से में तकनीकि खामी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं। जैसे ही इसकी खबर यात्रियों को लगी तो हड़कंप मच गया। इस दौरान पायलट हवा ही में फ्लाइट को घुमाता रहा। कुछ देर बाद सुरक्षित लैंडिंग की गई।
विमान जब इंदौर के पास पहुंचा तो लैंडिंग से ठीक पहले पायलट को हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी का आभास हुआ। इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘अंडर कैरिज वॉर्निंग’ का संदेश भेजा। वॉर्निंग मिलते ही इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रनवे के पास तैनात की गईं और अन्य इमरजेंसी स्टाफ को भी अलर्ट मोड में रखा गया। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक उपाय किए गए। शाम 5 बजे पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई और फ्लाइट में सवार सभी 140 यात्री सकुशल बाहर निकाले गए।
यह फ्लाइट रोजाना की तरह दोपहर लगभग 3:15 बजे गोवा से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के समय सब कुछ सामान्य था, लेकिन इंदौर पहुंचते-पहुंचते पायलट को तकनीकी गड़बड़ी की आशंका हुई, विशेष रूप से हाइड्रोलिक सिस्टम से जुड़ी। जैसे ही पायलट ने खतरे का संकेत दिया, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत सतर्कता बरती और इंदौर एयरपोर्ट पर सभी संबंधित सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया।
यात्रियों को जब तकनीकी खराबी की जानकारी मिली तो वे कुछ देर के लिए घबरा गए लेकिन लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली। कई यात्रियों ने विमान से बाहर निकलते ही विमान चालक दल की सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया की तारीफ की।
यह भी पढ़ें: भारत के ‘अजय’ ने बढ़ाई चीन-पाक की टेंशन, दुश्मन को देखते ही कर देगा काम तमाम
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इंदौर एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्या के चलते फ्लाइट को इमरजेंसी में लैंड कराना पड़ा हो। कुछ दिन पहले रायपुर जा रही एक अन्य फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आने के बाद उसे इंदौर एयरपोर्ट पर वापस लाया गया था। उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद विमान में गड़बड़ी का संकेत मिला जिसके बाद पायलट ने निर्णय लेकर विमान को सुरक्षित वापस इंदौर में उतारा।