जुबिन गर्ग ने आखिरी पोस्ट में किया था वादा, अधूरा रह गया सिंगापुर ये कार्यक्रम
Zubeen Garg Died Before Performance: जुबिन गर्ग की मौत की खबर ने उनके चाहने वालों ही नहीं बल्कि देश के सभी संगीत प्रेमी को शोक में डूबा दिया है। जुबिन गर्ग 20 सितंबर को सिंगापुर के सनटेक में आयोजित होने वाले चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में परफॉर्म करने वाले थे। उन्होंने अपने प्रशंसकों से वादा किया था कि वह हिंदी और असमिया गीत परफॉर्म करेंगे, लेकिन उनकी वह परफॉर्मेंस अधूरी रह गई, उससे पहले ही उनकी मौत की खबर सामने आई है।
जुबिन गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने चाहने वाले लोगों को दो दिन पहले ही सिंगापुर में होने वाले कल्चरल इवेंट के लिए आमंत्रित किया था। दो दिन पहले की गई जुबिन गर्ग की यह पोस्ट उनकी आखिरी पोस्ट बन गई है। 19 सितंबर को उनके मौत की खबर सिंगापुर से सामने आई। स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे की वजह से उनका निधन हुआ है।
जुबिन गर्ग ने अपनी आखिरी पोस्ट
ये भी पढ़ें- 40 भाषा 38 हजार गाने, अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं जुबिन गर्ग
सिंगापुर के दोस्तों, मैं आपको 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर के सनटेक में आयोजित होने वाले चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में आमंत्रित करता हूँ। आइए और भारत के अनोखे हिस्से को निहारिए। हम बेहतरीन कृषि, हस्तशिल्प उत्पाद, चाय का अनुभव, नृत्य, फ़ैशन शो और शाम के संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं, जिनमें भारत के पूर्वोत्तर के रॉक बैंड और रैपर्स शामिल होंगे। मैं पूरे महोत्सव में सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौजूद रहूँगा और 20 तारीख की शाम को अपने लोकप्रिय हिंदी, बंगाली और असमिया गीतों के साथ प्रस्तुति दूँगा। मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूँ, यह शनिवार और रविवार को होगा और प्रवेश निःशुल्क है। सभी आइए और हमारा समर्थन करें। चीयर्स!
जुबिन गर्ग ने अपनी पोस्ट में जानकारी दी थी कि सिंगापुर के सनटेक में एक कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। यह कार्यक्रम चौथा पूर्वोत्तर भारत महोत्सव है और इस कार्यक्रम में हस्तशिल्प उत्पाद, चाय के प्रोडक्ट, डांस का कार्यक्रम, फैशन शो, जैसी प्रदर्शनी होने वाली थी। 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर के सनटेक में यह कार्यक्रम आयोजित होने वाला था। लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही उनके मौत की खबर सामने आई है, वह इस पूरे महोत्सव में पूर्वोत्तर के सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौजूद रहने वाले थे और उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट में अपने चाहने वालों से यह वादा किया था कि वह 20 तारीख की शाम को हिंदी, बंगाली और असमिया गीत प्रस्तुत करेंगे।