तान्या मित्तल संग बॉन्ड पर बोले जीशान कादरी, 'पब्लिक या मीडिया की राय से नहीं बदलेगा हमारा रिश्ता'
Zeeshan Qadri On Tanya Mittal: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) से बीते वीकेंड राइटर और एक्टर जीशान कादरी (Zeeshan Qadri) को ‘घर से बेघर’ होना पड़ा। शो में एक मास्टरमाइंड के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले जीशान का एविक्शन उनके फैंस और कई कंटेस्टेंट्स के लिए एक चौंकाने वाला पल था। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने एविक्शन से लेकर को-कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
जीशान ने आईएएनएस को बताया कि तान्या मित्तल के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और प्यारा था, जिसे वह भाई-बहन के बॉन्ड जैसा मानते हैं। उन्होंने कहा कि शो के दौरान दोनों के बीच खूब हंसी-मजाक होता था, लेकिन जब भी जरूरत पड़ी, दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया। जीशान ने तान्या की समझदारी की तारीफ करते हुए कहा कि, “घर के अंदर तान्या अक्सर बहुत समझदारी भरी बातें करती थीं, हालांकि उनका बात करने का अपना एक अनोखा अंदाज था, फिर भी मैं उन्हें अच्छी तरह समझता था।”
जीशान ने स्पष्ट किया कि उनका और तान्या का रिश्ता घर के बाहर भी वैसा ही रहेगा और वह इस बॉन्ड को पब्लिक या मीडिया की राय से प्रभावित नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, “जब भी वह फोन करेंगी, मैं उसी तरह जवाब दूंगा… वह खुद को संभालने के लिए काफी परिपक्व हैं और मैं हमेशा उनके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसा उन्होंने मेरे साथ किया था।” जीशान ने स्वीकार किया कि कई बार वह तान्या से चिढ़ जाते थे, लेकिन वह तुरंत माफी मांग लेती थीं और बात वहीं खत्म हो जाती थी।
ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 19’ में ‘टेडी बियर’ पर घमासान: मालती ने गिराया राशन, कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द
अपने चौंकाने वाले एविक्शन पर जीशान ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि इस बार उन्हें सीक्रेट रूम में नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि यह पहले दो बार हो चुका था और यह दर्शकों के लिए उबाऊ हो सकता था। उन्होंने स्वीकार किया कि यह उनके लिए एक चौंकाने वाला पल जरूर था, लेकिन वह पहले हफ्ते से ही मानसिक रूप से तैयार थे कि कभी भी घर से बाहर होना पड़ सकता है। जीशान ने इसे ‘गेम का हिस्सा’ मानते हुए स्वीकार किया।
जीशान कादरी का ‘बिग बॉस’ का सफर ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में खत्म हुआ, जब शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने उनके एविक्शन की घोषणा की। उन्हें इस हफ्ते सबसे कम पब्लिक वोट मिले, जिसकी वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा। एक मजबूत खिलाड़ी और मास्टरमाइंड के रूप में उभरे जीशान के अचानक घर से बाहर होने से उनके फैंस को काफी झटका लगा है।