मायरा को लेकर अरमान-अभिरा भिड़े
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस समय जबरदस्त हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अरमान और अभिरा के बीच दूरियां एक बार फिर बढ़ चुकी हैं। पोद्दार हाउस में चल रहे बंटवारे को रोकने के लिए अभिरा दादी सा यानी कावेरी के साथ रह रही है, जबकि अरमान अपनी मां विद्या को संभालने की कोशिश में लगा हुआ है। इस बीच विद्या शो की नई विलेन बनकर पूरी कहानी को उलझाने वाली है।
आने वाले एपिसोड में कहानी का बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब विद्या अभिरा से कहती है कि वह मायरा को अपने साथ ले जाएगी। विद्या का साफ कहना है कि मायरा पर अभिरा का कोई हक नहीं है, जिसके बाद अभिरा का धैर्य टूट जाता है। वह विद्या को चुनौती देते हुए कहती है कि आपने एक मां को चैलेंज कर दिया है। प्यार से बोलतीं तो मायरा को जाने देती, लेकिन अब नहीं। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती है।
स्थिति बिगड़ते देख अरमान बीच में पड़ता है और दोनों को शांत करवाता है। अरमान समझाता है कि मायरा को पोद्दार हाउस जाने देना सही रहेगा, लेकिन अभिरा इसे मानने को तैयार नहीं होती। दोनों के बीच बहस होती है और अंत में अरमान मायरा को अपने साथ ले जाता है। अभिरा मायरा को भेजते हुए भावुक हो जाती है, जबकि मायरा भी अभिरा को छोड़ना नहीं चाहती।
इसी के साथ शो में तान्या और कृष की कहानी आगे बढ़ती है। तान्या डॉक्टर को बताती है कि वह मां नहीं बन सकती, लेकिन कृष बिजनेस और फर्म के तनाव में उसकी बात सुनने के मूड में नहीं है। वह तान्या पर चिल्ला पड़ता है कि अभी वह बच्चे का तनाव नहीं लेना चाहता। परेशान तान्या एक नए डॉक्टर के पास जाती है, जहां कियारा भी मौजूद होती है और दोनों का आमना-सामना होते-होते रह जाता है।
ये भी पढ़ें- अनुपमा के केस में बड़ा ट्विस्ट, रजनी ने थाने में मचाया तहलका, खुली चालबाज की पोल
आगे सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभिरा दादी सा के पास पहुंचकर रो पड़ती है। दादी सा उसे संभालती हैं और विद्या के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर करती हैं। दूसरी ओर अरमान अभिरा की साड़ी का टुकड़ा खो देता है और कियारा उसकी मदद करती है। रात में अरमान मायरा को अपनी लव स्टोरी सुनाता है, और दूसरी तरफ अभिरा शुशी को अपनी और अरमान की यादें बताती है। इन्हीं यादों के बीच उसे अचानक याद आता है कि अगला दिन उसकी वेडिंग एनिवर्सरी है। अब क्या एनिवर्सरी अरमान-अभिरा को करीब लाएगी या विद्या की चालें उन्हें और दूर कर देंगी यह देखना रोमांचक होगा।