ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
YRKKH Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को हमेशा नए-नए ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स से बांधे रखता है। आने वाले एपिसोड में कहानी ऐसे मोड़ लेगी, जो न सिर्फ अरमान और अभिरा को एक-दूसरे के करीब लाएंगे, बल्कि अंशुमन इस लव स्टोरी में क्यूपिड का रोल भी निभाएगा। वहीं, डांस कॉम्पिटिशन में एक बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा, जो सभी के दिल की धड़कनें बढ़ा देगा।
दरअसल, कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अभिरा गलती से मायरा के खाने में अखरोट डाल देगी। चूंकि मायरा को अखरोट से एलर्जी है, उसकी तबीयत अचानक बिगड़ जाएगी। घबराई हुई अभिरा, तुरंत अरमान को फोन करेगी। अरमान मायरा का इंजेक्शन लेकर पहुंचेगा और अभिरा को एलर्जी के बारे में बताएगा। ये सुनकर अभिरा भड़क जाएगी और सवाल उठाएगी कि इतनी जरूरी बात उसे पहले क्यों नहीं बताई गई।
इसके बाद अरमान को पता चलेगा कि अभिरा ने मायरा के कहने पर महंगी कार खरीदी है। इस बात पर दोनों के बीच बहस होगी, जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ जाएगी कि वे बहस करते-करते कार के अंदर गिर जाएंगे। इसी दौरान अरमान, अभिरा में खो जाएगा और उसे किस करने की कोशिश करेगा। यह मोमेंट दोनों के रिश्ते में एक नई शुरुआत की तरफ इशारा करेगा।
अंशुमन को जल्द ही पता चल जाएगा कि गीतांजलि ने अभिरा को सिर्फ एक महीने का समय दिया है। वह समझ जाएगा कि अभिरा का दिल अब भी अरमान के लिए धड़कता है। अंशुमन, अभिरा को सलाह देगा कि मायरा का दिल जीतने के लिए उसे अरमान के साथ दोस्ती करनी होगी और पौद्दार हाउस में रहना पड़ेगा, ताकि मायरा अपने पिता और मां दोनों के साथ वक्त बिता सके। अंशुमन की यह कोशिश दरअसल, अरमान और अभिरा को फिर से मिलाने की योजना होगी, ताकि वह खुद उनकी जिंदगी से हमेशा के लिए दूर हो सके।
ये भी पढ़ें- Anupama: अंश-प्रार्थना की शादी में होगा नया ड्रामा, राही का चैलेंज और गौतम की चाल से मचेगी हलचल
आने वाले एपिसोड में अभिरा और गीतांजलि के बीच डांस कॉम्पिटिशन होगा। डांस शुरू होने से पहले अभिरा, गीतांजलि की मदद करेगी, लेकिन कॉम्पिटिशन के दौरान एक हादसा होते-होते बचेगा और अभिरा अरमान को बचाने के लिए दौड़ पड़ेगी। इसी बीच मायरा, अभिरा को अपना डांस पार्टनर चुन लेगी, जिससे गीतांजलि का दिल टूट जाएगा।