ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो- सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामे से भरपूर चल रहा है। शो की कहानी एक बार फिर रिश्तों की जटिलताओं, पारिवारिक टकराव और बच्चों की मासूम भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को कई बड़े खुलासे और हाई-वोल्टेज सीन देखने को मिलने वाले हैं।
शो में इन दिनों अभिरा दो अहम रिश्तों के बीच फंसी हुई है। एक तरफ उसकी बेटी मायरा है, जो मां से दूरी महसूस कर रही है, वहीं दूसरी तरफ वाणी, जिसके भविष्य को लेकर भी अभिरा जिम्मेदारी महसूस करती है। मायरा चाहती है कि उसकी मां सिर्फ उसी के साथ खड़ी रहे, लेकिन अरमान उसे समझाता है कि अभिरा किसी को बांधकर नहीं रख सकती। यह बात मायरा को और ज्यादा भावुक कर देती है।
इसी बीच कहानी में बड़ा भूचाल तब आता है जब सुरेखा को कियारा के ड्रग एडिक्शन के बारे में सच्चाई पता चल जाती है। गुस्से में बौखलाई सुरेखा, कियारा को जबरन पोद्दार हाउस लेकर पहुंचती है और पूरे परिवार के सामने तमाशा खड़ा कर देती है। वह कियारा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे ड्रग एडिक्ट और बिन ब्याही मां तक कह देती है। सुरेखा की इस बदजुबानी से कावेरी पोद्दार भड़क जाती है और उसे करारा जवाब देती है। वहीं, कियारा हाथ जोड़कर पोद्दार हाउस में रहने से इनकार कर देती है, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो जाता है।
दूसरी ओर, अभिरा मायरा के स्कूल नहीं पहुंच पाती, जिस पर अरमान का गुस्सा फूट पड़ता है। हालांकि अभिरा उसे समझाती है कि बानो को डांस का बेहद शौक है और उसी वजह से वह लेट हो गई। आगे कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब मायरा और वाणी दोनों का नाम डांस कंपटीशन के फाइनल के लिए सेलेक्ट हो जाता है। यह खबर सुनकर घर में खुशी के साथ-साथ नई परेशानी भी खड़ी हो जाती है।
विद्या, अभिरा से तीखा सवाल करती है कि वह डांस कंपटीशन में मायरा के साथ जाएगी या वाणी के साथ। यह सवाल अभिरा को गहरी दुविधा में डाल देता है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि अभिरा पहले मायरा की नाराजगी दूर करने की कोशिश करती है, जिससे मां-बेटी के रिश्ते में थोड़ी गर्माहट लौटती है। इसके साथ ही शो में राही और अभिरा की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी, जहां दोनों अनुमान को लेकर अहम बातचीत करती दिखेंगी।