
Ishaani Trapped in sex racket Anupama shocked (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Anupamaa Upcoming Twist: रूपाली गांगुली के लीड रोल वाले सीरियल ‘अनुपमा’ में टीआरपी की लड़ाई के बीच एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो नंबर दो पर आ गया है, ऐसे में मेकर्स कहानी में नया बवाल लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
आने वाले एपिसोड में पाखी की बेटी ईशानी एक बड़ी मुसीबत में फंसने वाली है, जिससे अनुपमा की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।
अपनी मां पाखी की बातों में आकर ईशानी जल्द ही स्टार बनने के सपने को पूरा करने के लिए नए काम की तलाश में निकल जाएगी। लेकिन यह तलाश उसे बर्बादी के कगार पर ले जाएगी।
जहाँ ईशानी ऑडिशन देने पहुँची है, वहाँ अचानक अफरातफरी मच जाती है और पुलिस की रेड पड़ जाती है। ईशानी को जल्द ही यह बात पता चलेगी कि वह गलत लोगों के चुंगल में फँस चुकी है और पुलिस ने वहाँ छापा मारा है। यह जानकर ईशानी बुरी तरह से घबरा जाएगी।
ये भी पढ़ें- सुनील ग्रोवर बने आमिर खान, कार्तिक आर्यन समेत फैंस भी देख खा गए गच्चा, देखें वीडियो
खबरों के मुताबिक, ईशानी वहाँ से भाग नहीं पाएगी और पुलिस उसे जिस्मफरोशी के जुर्म में गिरफ्तार करके अस्पताल ले जाएगी। ईशानी के इस कांड से शो में एक बड़ा तमाशा खड़ा होने वाला है।
दूसरी ओर, अनुपमा जहाँ भारती और वरुण की शादी की तैयारियों में जुटी है, वहीं राही घर पहुँचकर अनुपमा को एक बार फिर रजनी से बचकर रहने की सलाह देती है। राही को रजनी के घर पर कुछ गड़बड़ होने का एहसास होता है।
राही यह भी कहती है कि जब तक वह और प्रेम पेपर्स नहीं पढ़ लेते, तब तक अनुपमा को साइन नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह धोखे खा-खाकर थक चुकी है।
बारात निकलने से ठीक पहले, अनुपमा को पता चलेगा कि ईशानी गायब हो चुकी है, जिसके बाद वह उसकी तलाश में निकल पड़ेगी। हालांकि, इस बार भी रजनी अनुपमा की मदद करके उसकी नजरों में अच्छी बनने की कोशिश करेगी, जबकि राही लगातार अनुपमा को रजनी के खिलाफ चेतावनी दे रही है।






