अरमान-गीतांजलि की सेज सजाते टूटेगा अभिरा का दिल
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा से भरपूर नजर आ रहा है। शो की कहानी में जहां अभिरा अपने टूटे दिल को संभालकर जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, वहीं विद्या उसके रिश्तों में जहर घोलने से पीछे नहीं हट रही है। पोद्दार हाउस लौटते ही विद्या ने फिर से अपनी चालें चलनी शुरू कर दी हैं, जिसका असर अब अभिरा और अरमान के रिश्ते पर साफ दिखने लगा है।
कहानी के आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि विद्या के कहने पर अरमान और गीतांजलि हनीमून के लिए निकल जाते हैं। वहां उनकी अचानक मुलाकात अभिरा से हो जाती है। हालात ऐसे बनेंगे कि अभिरा को खुद अरमान और गीतांजलि की सेज सजानी पड़ेगी। ये पल अभिरा को अंदर तक तोड़कर रख देगा। कमरे से बाहर निकलते ही अभिरा खुद को कोसती है और अपने आंसुओं को छुपाने की कोशिश करती है। मगर उसका दर्द और गहरा हो जाता है जब गीतांजलि, अभिरा को चिढ़ाने के लिए अरमान को उसके सामने किस करने की कोशिश करती है।
अरमान गीतांजलि को दूर करता है, लेकिन ये नजारा देखकर अभिरा के दिल पर गहरी चोट लगती है। अभिरा की तबियत बिगड़ने लगती है, ऐसे समय में मायरा उसका सहारा बनती है। वहीं, कावेरी भी अभिरा को संभालने की कोशिश करती है। वह अभिरा से अकेले में बात कर उसे समझाती है कि अब उसे अरमान को भुलाकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिए।
कहानी का असली ट्विस्ट तब आएगा जब अरमान गीतांजलि से दूरी बनाकर अभिरा को प्रपोज करेगा। अरमान साफ कहेगा कि वह अभिरा के बिना नहीं जी सकता और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन यहां बड़ा झटका मिलेगा जब अभिरा अरमान का प्यार ठुकरा देगी। इधर, विद्या की चालें भी तेज हो जाती हैं। वह अभिरा की जगह गीतांजलि को आगे बढ़ाने का पूरा प्लान बनाती है। मगर यही कदम विद्या और अरमान के बीच दूरी बढ़ाने का बड़ा कारण भी बनने वाला है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Spoiler: अंगद का गुस्सा फूटेगा वृंदा पर, रणविजय से होगी जबरदस्त भिड़ंत
अभिरा अरमान को कहेगी कि अब वह अपनी जिंदगी में किसी और को मौका देना चाहती है। यहां तक कि वह नया पार्टनर तलाशने का भी ऐलान कर देगी। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को अरमान-अभिरा का टूटता रिश्ता, विद्या की चालाकियां और अभिरा का नया कदम देखने को मिलेगा, जो शो की कहानी को और रोमांचक बना देगा।