अरमान संग शादी बचाने के लिए गीतांजलि ने मांगी भीख
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से भरा हुआ है। हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ जाती है। अरमान, अभीरा और गीतांजलि के बीच का लव ट्रायंगल अब और पेचीदा मोड़ ले चुका है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि कैसे गीतांजलि, अरमान संग अपनी शादी बचाने के लिए अभीरा से मदद की भीख मांगती है और यहां तक कि उसके पैरों में गिर जाती है।
शो में दिखाया गया है कि अरमान ने गीतांजलि संग शादी कर ली है, लेकिन उसका दिल अब भी अभीरा के लिए धड़कता है। अंशुमन मर्डर केस के चलते अभीरा जेल भी जा चुकी है, जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह हिल गई थी। दादीसा और मायरा उसे मसूरी के रिसॉर्ट में ले आए ताकि उसका दर्द कम हो सके। इसी बीच अरमान भी गीतांजलि के साथ वहां पहुंचता है और यहीं से कहानी में नया ड्रामा शुरू होता है।
अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि गीतांजलि अरमान से अपनी शादी बचाने के लिए अभीरा से विनती करती है। वह कहती है कि अरमान अब भी अतीत में फंसा हुआ है और तभी आगे बढ़ पाएगा जब अभीरा उसे छोड़ने के लिए कहेगी। गीतांजलि का मानना है कि सिर्फ अभीरा ही अरमान को उसके साथ पूरी तरह से जोड़ सकती है।
हालांकि, अभीरा गीतांजलि की इस बात को मानने से साफ इंकार कर देती है। वह कहती है कि अरमान और गीतांजलि ने अपनी मर्जी से शादी की थी, इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं थी। इसलिए अब इस रिश्ते को बचाना भी उन्हीं की जिम्मेदारी है। अभीरा यह भी कहती है कि गीतांजलि को विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए और अपनी शादी को बचाने के लिए खुद कोशिश करनी चाहिए।
ड्रामा तब और बढ़ जाता है जब गीतांजलि रोते हुए अभीरा के पैरों में गिर जाती है। वह कहती है कि उसने हर संभव प्रयास कर लिया, लेकिन अरमान आगे नहीं बढ़ पा रहा। अब उसकी आखिरी उम्मीद सिर्फ अभीरा से जुड़ी है। यह सीन दर्शकों के लिए भावनाओं का तूफान लेकर आने वाला है, क्योंकि अरमान, अभीरा और गीतांजलि की यह जटिल स्थिति शो की कहानी को और रोमांचक बना देगी।