Yogeeta Bali Birthday: तीन बार दिल लुटाया, दो शादियों और रिश्तों के उतार-चढ़ाव से गुज़री एक्ट्रेस की जिंदगी (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: योगिता बाली का जन्म 13 अगस्त 1952 को मुंबई में हुआ था। उनका फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता रहा है। वह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री गीता बाली की भतीजी है और उनके पिता जसवंत बाली भी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करते थे। बचपन से ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी होने के बावजूद योगिता का करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। हालांकि, उनका नाम हमेशा उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहा। वे आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही है। उनके इस जन्म दिन पर जानते है उनके बारे में कुछ खास बातें।
योगिता बाली ने 1971 में फिल्म ‘परवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता राजेश खन्ना थे और इससे वह कुछ हद तक पहचान बनाने में सफल रही। इसके बाद, उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया और दिग्गज कलाकारों जैसे अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, देव आनंद, संजीव कुमार और रणधीर कपूर के साथ काम किया। लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर पाईं, जो वह चाहती थीं। उनके फिल्मी करियर की तुलना में उनकी निजी जिंदगी अधिक सुर्खियों में रही।
योगिता का पहला प्यार अभिनेता किरण कुमार से था। दोनों अक्सर अभिनेत्री रेखा के घर पर मिलते थे, लेकिन धीरे-धीरे किरण का रुझान रेखा की ओर बढ़ने लगा, जिससे योगिता का दिल टूट गया। यह घटना उनके लिए बहुत दर्दनाक रही और उन्होंने किरण कुमार से दूरी बना ली। इसके बाद, उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया।
1976 में, जब योगिता महज 24 साल की थीं, उन्होंने 47 साल के किशोर कुमार से शादी की। यह शादी भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली। दो साल बाद दोनों के रिश्ते में दरारें आ गईं और उनका तलाक हो गया। कहा जाता है कि इस तलाक के पीछे मिथुन चक्रवर्ती थे। किशोर कुमार को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मिथुन के लिए गाने गाने से इंकार कर दिया।
किशोर कुमार से तलाक के बाद योगिता और मिथुन चक्रवर्ती के रिश्ते में प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने शादी कर ली, लेकिन इस रिश्ते में भी समस्याएं आईं। मिथुन का अफेयर श्रीदेवी के साथ होने की खबर सामने आई, जिससे योगिता को गहरा सदमा पहुंचा। योगिता ने इस तनाव के कारण आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन बाद में मिथुन ने श्रीदेवी से दूरी बना ली।
योगिता बाली की जिंदगी हमेशा एक रोलर कोस्टर की राइड की तरह रही। जिसमें प्यार, दुख, संघर्ष और सफलता की कहानियां शामिल हैं। उन्होंने अपनी ज़िन्दगी को अपने तरीके से जिया, भले ही वह हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहीं।