ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों जबरदस्त इमोशनल ड्रामे से गुजर रहा है। कहानी में लगातार ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जो दर्शकों को हैरान कर रहे हैं। अभिरा और अरमान की जिंदगी में पहले ही मेहर की एंट्री से उथल-पुथल मची हुई है और अब वानी से जुड़ा एक बड़ा सच सामने आने वाला है, जो अरमान की दुनिया ही हिला देगा।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब तक के एपिसोड में दिखाया गया कि अभिरा के मैजिक शो के दौरान मेहर, अरमान और पूरा परिवार वानी को देख लेता है। इसी दौरान अरमान को पता चलता है कि वानी वही लड़की है, जिसे लेकर वह अब तक गलतफहमी में जी रहा था। शुरुआत में अरमान अभिरा का साथ देता नजर आता है, लेकिन यह सुकून ज्यादा देर नहीं टिकता। आने वाले एपिसोड में अभिरा और अरमान के बीच वानी को लेकर जबरदस्त झगड़ा होगा।
कमरे में हुई तीखी बहस के दौरान अरमान, अभिरा पर झूठ छिपाने का आरोप लगाता है। गुस्से और दर्द में अभिरा आखिरकार वानी का पूरा सच बता देती है। वह अरमान को बताती है कि वानी के पिता रजत ने मेहर के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की थी और यह सब मित्तल की साजिश थी। यह सच सुनते ही अरमान के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ता है।
इस बीच दादी सा भी कमरे में पहुंच जाती हैं और अरमान का पक्ष लेते हुए अभिरा से बहस करती हैं, लेकिन अभिरा हर सवाल का जवाब देकर सच्चाई सामने रख देती है। पूरे परिवार में तनाव का माहौल बन जाता है। दूसरी तरफ मेहर का गुस्सा और खतरनाक रूप ले लेता है। वह धमकी देती है कि अगर वह जेल गई तो अभिरा और वानी को मारकर ही जाएगी।
ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता। अरमान खुद को इस सच्चाई का दोषी मानने लगता है और गहरे सदमे में चला जाता है। आगे दिखाया जाएगा कि वह खुद को बाथरूम में बंद कर लेता है और किसी से बात नहीं करता। खुद को शांत करने के लिए वह बाथटब में पानी भरकर लेट जाता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह खुदकुशी की कोशिश कर सकता है।