यामी गौतम (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: यामी गौतम बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं, जो अलग-अलग तरह के किरदारों को बखूबी निभाती हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरएक्शन के दौरान, उन्होंने बताया कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और ट्रेडिशनल सिनेमा के बीच अपने काम को कैसे बैलेंस करती हैं। यामी गौतम, जिन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
यामी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह दोनों मीडियम्स में आगे बढ़ते रहना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं ट्राय करूंगी कि दोनों मीडियम्स को बैलेंस करने का। मेरी फिल्में दोनों मीडियम्स में अच्छा करें, तो क्यों नहीं? यह बताते हुए उन्होंने जोर दिया कि वह अलग-अलग फॉर्मेट्स को एक्सप्लोर करना चाहती हैं, लेकिन अपने काम की क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करेंगी।
ये भी पढ़ें- OTT पर ‘पुष्पा 2’ के रिलीज की चल रही अफवाहों पर मेकर्स ने लगाया ब्रेक
यामी ने यह भी साफ किया कि उनका एक्टिंग स्टाइल मीडियम के हिसाब से नहीं बदलता। उन्होंने कहा कि और क्योंकि मेरी एक्टिंग में कोई चेंज नहीं आएगा की’ अच्छा, यह OTT के लिए है तो एक्टिंग बदल जाएगी या, यह थिएटर के लिए है तो एक्टिंग अलग होगी। उन्होंने ये भी कहा कि उनका हमेशा से फोकस यह रहा है कि वह हर मंच पर असली और दिलचस्प परफॉर्मेंस करें, चाहे वह OTT हो या थिएटर।
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि फिल्म बनाने का मकसद यह होना चाहिए कि वह जितने ज्यादा लोगों तक पहुंचे, चाहे वह OTT हो या बड़े पर्दे पर। फिल्में यह सोचकर बनानी चाहिए कि ज्यादातर लोग और सभी लोग उसे देखें। यामी ने कहा कि इस बात पर जोर देते हुए कि ऐसा कंटेंट बनाना चाहिए जो अलग -अलग दर्शक वर्ग से जुड़ सके।
उन्होंने दर्शकों के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में एक दिलचस्प अपडेट भी शेयर करते हुए कहा कि मेरा अगला अवतार एक फिल्म है जिसका नाम धूम धाम है और फिल्म कॉमेडी है। ये आदित्य ने प्रोड्यूस की है, साथ ही उनके भाई लोकेश तो अब हमारे स्टाइल की कॉमेडी है तो कुछ अलग ही होगा। मेरे साथ प्रतीक गांधी हैं, जो बहुत टैलेंटेड एक्टर हैं। अभी तो इतना ही बता सकती हूं, लेकिन मैं वादा करती हूं कि मेरी दूसरी फिल्मों और स्क्रिप्ट की तरह मैं आपको निराश नहीं करूंगी। यह कुछ अलग होने वाली है। अगर कॉमेडी है, फैमिली फिल्म है, तो फैमिली फिल्म हो होगी और कम्युनिटी वॉच है मतलब लिटरली इतने लोग होने चाहिए एक बार में देखने के लिए और मजा आएगा।