सना यूसुफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 17 साल की सना, जो कुछ दिन पहले तक इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपनी रील्स और वीडियोज से लाखों लोगों को एंटरटेन कर रही थीं, 2 जून की शाम को इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी मौत की खबर ने न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि सना यूसुफ की हत्या उनके ही घर में की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर एक मेहमान बनकर उनके घर में घुसा और बेहद नज़दीक से उन पर गोलियां चला दीं। यह दर्दनाक वारदात इस्लामाबाद के सेक्टर जी-13 में हुई, जहां सना अपने परिवार के साथ रहती थीं। गोली लगने के बाद सना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है।
कौन थीं पाकिस्तानी टिकटॉकर?
बता दें, सना यूसुफ पेशे से इन्फ्लुएंसर थीं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। वह पाकिस्तान के चित्राल की रहने वाली थीं और एक जानी-मानी सोशल एक्टिविस्ट की बेटी थीं। अपने पिता की तरह वह भी महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती थीं। उनकी वीडियो और पोस्ट्स खास तौर पर GenZ के बीच काफी लोकप्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 5.03 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे, जबकि उनका एक पेड एड अकाउंट भी था जिस पर 91.3 हजार फॉलोअर्स थे।
ये भी पढ़ें- एल्विश यादव ने ठुकराया ‘खतरों के खिलाड़ी’, बताया इसके पीछे की अनोखी वजह
उनकी आखिरी पोस्ट उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की थी, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ हंसती-खिलखिलाती नजर आ रही थीं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये मुस्कुराती हुई लड़की कुछ घंटों बाद हमेशा के लिए खामोश हो जाएगी।
सना की मौत से दंग हुए लोग
सना की मौत ने सोशल मीडिया यूजर्स को झकझोर दिया है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र की इस मासूम लड़की की जान क्यों ली गई? फिलहाल पुलिस इसका जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन था और उन्हें क्यों मारा।