'द बंगाल फाइल्स' पर विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन
मुंबई: डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अब ‘द बंगाल फाइल्स’ के जरिए फिर एक संवेदनशील और सच्ची कहानी लेकर आ रहे हैं। फिल्म की इंटरनेशनल रिलीज से पहले टीम अमेरिका के 11 शहरों में इसका भव्य प्रीमियर टूर करने जा रही है। इसी सिलसिले में विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी, अभिनेत्री व निर्माता पल्लवी जोशी हाल ही में यूएस रवाना हुए।
‘द बंगाल फाइल्स’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हो चुकी है। फिल्म के टीजर ने ही दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। अब इसके नेवर अगेन नाम के यूएस टूर की शुरुआत 19 जुलाई से न्यू जर्सी से होगी और ये टूर 10 अगस्त को ह्यूस्टन में खत्म होगा। इस प्रमोशनल टूर के तहत कई शहरों में फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित होगा।
द बंगाल फाइल्स के 11 बड़े प्रीमियर का अमेरिका में शेड्यूल इस तरह रहेगा: 19 जुलाई को न्यू जर्सी में, 20 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी में, 25 जुलाई को रैले में, 26 जुलाई को अटलांटा में, 27 जुलाई को टैम्पा में, 1 अगस्त को फीनिक्स में, 2 अगस्त को लॉस एंजिलिस में, 3 अगस्त को एसएफ बे एरिया में, 7 अगस्त को डेट्रॉयट में, 9 अगस्त को शिकागो में और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में प्रीमियर होगा।
ये भी पढ़ें- मॉडलिंग से फिल्मों तक, दिलों पर राज करती हिंदी सिनेमा की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ
विवेक अग्निहोत्री ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म केवल एक इतिहास नहीं बल्कि एक भावनात्मक दस्तावेज है, जो उन अनसुनी कहानियों को उजागर करेगी जिन्हें अब तक दबा दिया गया था। उनकी पत्नी पल्लवी जोशी, जो फिल्म में भी अहम भूमिका निभा रही हैं, इस अभियान को व्यक्तिगत मिशन की तरह ले रही हैं।
‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे दमदार कलाकार हैं। यह फिल्म आई एम बुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले बनी है। फिल्म को 5 सितंबर 2025 को भारत में रिलीज किया जाएगा। विवेक की यह तीसरी फाइल्स फिल्म है, इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स जैसे फिल्में बनी थी। विवेक अग्निहोत्री का द बंगाल फाइल्स को लेकर कहना है कि यह त्रयी का सबसे असरदार और भावनात्मक चैप्टर साबित होगी।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की मालिक की रफ्तार सुस्त, सुपरमैन से पिछड़ी फिल्म, जानें कलेक्शन