विवेक अग्निहोत्री (सोर्स- सोशल मीडिया)
Vivek Agnihotri Appeal: महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी है। सुबह 7:30 बजे से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया में आम जनता के साथ-साथ कई नामचीन हस्तियां भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं। इसी बीच फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बीएमसी चुनाव से पहले मतदाताओं से खास अपील की है। उन्होंने लोगों से वोट डालते समय शहर की बुनियादी समस्याओं, खासकर पब्लिक ओपन स्पेस की गंभीर कमी पर ध्यान देने को कहा है।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर मुंबई की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि मुंबई दुनिया के उन बड़े शहरों में शामिल है, जहां प्रति व्यक्ति सबसे कम पब्लिक ओपन स्पेस उपलब्ध है। उनके मुताबिक मुंबई में औसतन हर नागरिक को सिर्फ 1 से 1.3 वर्ग मीटर खुली जगह ही मिल पाती है, जो किसी भी लिहाज से पर्याप्त नहीं है। अंतरराष्ट्रीय मानकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों के अनुसार, हर व्यक्ति के लिए कम से कम 9 वर्ग मीटर पब्लिक ओपन स्पेस होना चाहिए।
उन्होंने अन्य वैश्विक शहरों से तुलना करते हुए बताया कि लंदन में प्रति व्यक्ति लगभग 31–32 वर्ग मीटर और न्यूयॉर्क में करीब 26–27 वर्ग मीटर ओपन स्पेस उपलब्ध है। इन शहरों में पार्क, गार्डन और खुले मैदान न सिर्फ पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इसके मुकाबले मुंबई में हालात बेहद चिंताजनक हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने यह भी बताया कि मुंबई की कुल जमीन का सिर्फ 3 से 6 प्रतिशत हिस्सा ही वास्तव में पार्क, गार्डन और खेल के मैदानों के लिए आरक्षित है। तेजी से हो रहे निर्माण, अतिक्रमण और व्यावसायिक उपयोग के कारण ये खुली जगहें लगातार सिमटती जा रही हैं। इसका सीधा असर बच्चों के खेलने की जगह, बुजुर्गों की सैर और आम नागरिकों की जीवनशैली पर पड़ रहा है।
उन्होंने मतदाताओं से सवाल किया कि क्या बीएमसी चुनाव में कोई उम्मीदवार खुली जगहों को बढ़ाने, प्रदूषण कम करने और मौजूदा ओपन स्पेस को बचाने का ठोस वादा कर रहा है। विवेक ने अपील की कि लोग सिर्फ चेहरों या वादों से प्रभावित न हों, बल्कि शहर के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट करें। उनका मानना है कि सही प्रतिनिधि चुनकर ही मुंबई को एक स्वस्थ, हरा-भरा और बेहतर शहर बनाया जा सकता है।