विराट कोहली, राहुल वैद्य (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन हाल ही में वो एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। उनका ये मामला जुड़ा है क्रिकेटर विराट कोहली से, जिन्होंने राहुल को पहले इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। अब विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है, और इस पर राहुल का रिएक्शन चर्चा में आ गया है।
दरअसल, कुछ समय पहले राहुल ने विराट के एक पुराने इंस्टाग्राम लाइक को लेकर टिप्पणी की थी। यह लाइक गलती से अवनीत कौर के एक फैन पेज पर हुआ था, जिसे लेकर राहुल ने मजाक उड़ाया था और विराट के फैंस को भी ‘जोकर’ कह दिया था। इस टिप्पणी के बाद उन्हें कोहली ने इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया था। लेकिन अब जब विराट ने उन्हें दोबारा अनब्लॉक किया, तो राहुल ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।
राहुल वैद्य ने शेयर की पोस्ट
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट के जरिए विराट की तारीफ की है और उन्हें धन्यवाद किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा कि “मुझे अनब्लॉक करने के लिए शुक्रिया विराट कोहली। आप भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और देश को आप पर गर्व हैं। जय हिंद। भगवान आपको और आपके परिवार को हमेशा खुश रखे।”
हालांकि, राहुल वैद्य ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें और उनके परिवार को ट्रोल किया गया। उन्होंने लिखा कि “कुछ लोगों ने मेरी पत्नी और बहन को गाली दी। मेरी बेटी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई। मुझे और मेरे चाहनेवालों को गंदे शब्द कहे गए। लेकिन मैं बदले में कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मैं नेगेटिविटी फैलाना नहीं चाहता। भगवान सभी को सद्बुद्धि दे।”
ये भी पढ़ें- अथिया शेट्टी ने शेयर की बेटी ‘इवारा’ की नई तस्वीरें, फैंस बोले- ‘डैडी की प्रिंसेस’
यूजर्स ने की थी आलोचना
पोस्ट के अंत में राहुल ने विराट के लिए पुराने यादों का ज़िक्र करते हुए लिखा कि “विराट भाई, आपने मैनचेस्टर या ओवल स्टेडियम के बाहर मुझसे मुलाकात की थी और मेरी गायकी की तारीफ की थी। मैं जानता हूं कि आप एक अच्छे इंसान हैं। सभी को प्यार और शांति।” बता दें, विराट पर कटाक्ष करने के बाद से ही राहुल को क्रिकेटर के फैंस की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ था।