विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेंगलुरु भगदड़ के बाद लौटे मुंबई, वीडियो देख भक गए यूजर्स
मुंबई: बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद लोगों की मौत की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्से में नजर आ रहे हैं, इसी बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई लौटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को खरी-खोटी सुनना शुरू कर दिया है। यूजर लिख रहे हैं कि इन्हें कुछ देर बेंगलुरु में रुकना चाहिए था, अस्पताल में जाना चाहिए था।
3 जून को हुए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की, जिसकी वजह से विराट कोहली चर्चा में आ गए। आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा चर्चा में बने रहे। ट्रॉफी जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाने का ऐलान किया गया, जिसे सुनकर बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर पहुंच गए और वहां एक दुखद घटना घटी, वहां मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- हाउसफुल 5 vs ठग लाइफ, अक्षय कुमार या कमल हासन की फिल्म कौन-किस पर पड़ेगी भारी
भगदड़ में हुई लोगों की मौत के बाद लोग विराट कोहली से सोशल मीडिया यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह आरसीबी टीम का हिस्सा थे। जैसे ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्से में नजर आए।
वीडियो में आप देख सकते हैं विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं, इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा है कि लोग इनको इतना इंपॉर्टेंस क्यों देते हैं? एक्टर और क्रिकेटर भी आम लोगों की तरह ही तो हैं। दूसरे यूजर ने लिखा इन्हें अस्पताल में जाना चाहिए था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा इनकी वजह से 13 लोग मर गए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि भले ही विराट कोहली भगदड़ में हुई मौत के जिम्मेदार नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनसे नाराज नजर आ रहे हैं।