मुंबई: विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल फिल्म की कहानी ‘गोधरा कांड’ पर आधारित है। भारत में हुई एक ऐसी घटना जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया की फिल्म को लेकर उन्हें धमकियां मिल रही है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब विक्रांत मैसी से पूछा गया की क्या उन्हें धमकियां मिल रही हैं, तो उन्होंने कहा, जी हां धमकियां आई हैं और आ रही हैं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हम कलाकार हैं और कहानी बोलते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से सच पर आधारित है। यह कुछ ऐसा है जिससे मैं या हम सब एक टीम के रूप में निपट रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इससे उस तरह ही निपटेंगे जिस तरह से इससे निपटना चाहिए।
ये भी पढ़ें- ऐसे दिखते हैं हेमा मालिनी के भाई और भाभी, जानिए ड्रीम गर्ल के…
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही है। जिसे धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है। शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल मोहन और अंशुल मोहन इसके प्रोड्यूसर हैं। जिसे दुनिया भर में जी स्टूडियो द्वारा रिलीज किया जाएगा। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है।
फिल्म को लेकर रिद्धि डोगरा और विक्रांत मैसी ने कुछ समय पहले बात की थी और बताया था कि यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। उस समय मीडिया की भूमिका क्या होनी चाहिए थी और क्या थी इस तथ्य को फिल्म में दिखाने का प्रयास किया गया है और यह पूरी तरह से सच पर आधारित फिल्म है जो दर्शकों को पसंद आएगी।