विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया होली मनाने पहुंचे रवीना टंडन के घर
Vijay Varma And Tamannaah Bhatia: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की ब्रेकअप की खबर सोशल मीडिया और मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि दोनों ने अब तक अपने ब्रेकअप का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन दोनों अब एक दूसरे के साथ दिखाई नहीं देते। होली के मौके पर दोनों एक ही जगह इकट्ठा हुए। रवीना टंडन ने अपने घर होली की पार्टी का आयोजन किया था। रवीना टंडन के घर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों पहुंचे। लेकिन कहानी में ट्विस्ट है, दोनों अलग-अलग पहुंचे थे। ऐसे में उनके ब्रेकअप की अफवाह को और बल मिल रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं रवीना के घर पर जाने से पहले विजय वर्मा वहां मौजूद कैमरामैन के साथ होली खेलते हुए नजर आए हैं। तो वही तमन्ना भाटिया भी मीडिया कर्मियों के कमरे में कैद हुई हैं। वह दोनों अलग-अलग वक्त पर रवीना टंडन के घर आयोजित होली की पार्टी में पहुंचे। दोनों एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग नजर आए। हालांकि रवीना टंडन के घर में उनकी मुलाकात हुई या नहीं, इन दोनों के बीच बातचीत हुई या नहीं, या इन्होंने होली खेली या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें- Gauri Spratt: 6 साल के बेटे की मां हैं गौरी स्प्रैट, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से है ताल्लुक
रवीना टंडन के घर से दोनों का जब वीडियो वायरल हुआ, तो सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि रवीना टंडन इनके बीच सुलह करवाना चाहती है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। इसीलिए दोनों एक साथ नजर नहीं आए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि दोनों के ब्रेकअप की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अभी चर्चा कर रहे हैं। जिस तरह से यह दोनों रवीना टंडन के घर अलग-अलग पहुंचे ऐसे में इनके ब्रेकअप की अफवाह लोगों सही लग रही है। लेकिन अभी इन्होंने ब्रेकअप का औपचारिक ऐलान नहीं किया है।