गौरी स्प्रैट को है 6 साल का बेटा, क्या काम करती हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड?
Gauri Spratt Is A Mother: आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं। उनका 6 साल का एक बेटा है और वह स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां हिंदू (तमिल) है और पिता आयरिश मूल के हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान गौरी को 25 साल से जानते हैं, लेकिन दोनों के रिश्ते की शुरुआत 1 साल पहले ही हुई है। 13 मार्च को आमिर खान ने मीडिया के सामने बर्थडे सेलिब्रेट करते समय सभी को गोरी से इंट्रोड्यूस करवाया और अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया।
गौरी स्प्रैट आमिर खान फिल्म्स में काम कर रही हैं। गौरी स्प्रैट की उम्र के बारे में स्टिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन वो आमिर खान से काफी छोटी हैं। गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं। गौरी की मां तमिल और पिता आयरिश हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौरी का परिवार स्वतंत्रता सेनानी की परिवार है। गौरी 6 साल के बेटे की मां हैं। हालांकि उनकी शादी कब और किससे हुई थी इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें- काजोल के साथ दुर्गा पूजा में हमेशा नजर वाले डायरेक्टर देब मुखर्जी का निधन
काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं गौरी स्प्रैट और आमिर खान
आमिर खान और गौरी लंबे समय से प्रोफेशनली जुड़े हुए हैं, इसलिए यह काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं। गौरी के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि गौरी को आमिर खान के परिवार ने स्वीकार कर लिया है। गौरी के एजुकेशन की अगर बात करें तो वह यूनिवर्सिटी आफ आर्ट्स-लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी की डिग्री हासिल कर चुकी हैं।
आमिर खान के घर पर बर्थडे से पहले हुई डिनर डेट में आमिर खान ने गौरी को सलमान खान और शाहरुख खान से भी मिलवाया था। उससे पहले वह गौरी को अपने परिवार से मिलवा चुके हैं। आमिर खान ने दावा किया है कि गौरी को उनके परिवार ने स्वीकार कर लिया है। सोशल मीडिया पर गौरी की खूबसूरती की तारीफ हो रही है और उनकी तुलना हॉलीवुड स्टार कैटी होम्स से कर रहे हैं।